
जबलपुर/द्वारका: द्वारका शारदापीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई को ‘अत्यंत सराहनीय’ बताया है। उन्होंने कहा है कि इस महत्वपूर्ण समय में पूरा भारत देश हमारी बहादुर सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
शंकराचार्य सरस्वती ने इस बात पर जोर दिया कि मौजूदा स्थिति में सभी राजनीतिक पार्टियां भी भारत सरकार के साथ एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि देश के उत्थान, भारतीय सेना के गौरव और उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए सभी दल एक साथ आकर सेना की प्रशंसा कर रहे हैं, जो कि वास्तव में स्वागत योग्य है।
स्वामी सदानंद सरस्वती ने सीधे तौर पर पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यदि पहलगाम में आतंकी घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को पाकिस्तान ने भारत सरकार को सौंप दिया होता, तो आज पाकिस्तान में जो हालात बने हैं, वे पैदा नहीं होते।
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान की सरकार, वहां की सेना और वहां के आतंकवादियों ने ऐसा करने की न तो इच्छाशक्ति दिखाई और न ही वहां की प्रजा ने इस संबंध में अपनी सरकार को कोई सही सलाह दी। शंकराचार्य का यह बयान भारतीय सेना के शौर्य का समर्थन और आतंकवाद को पनाह देने वाले देशों के प्रति कड़ी प्रतिक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है। उनकी टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई चर्चा में है और देश एकजुट होकर सेना के साथ खड़ा है।