Sensex Closing Bell बाजार लगातार दूसरे हफ्ते चढ़ा निफ्टी 19800 के पार, सेंसेक्स 333 अंक चढ़ा जाने डिटेल्स ऐसे शेयर के बारे में बता रहे है की जो की बेहद ही खास साबित हो रहे है जी हां वैसे तो कहाँ जाता है की शेयर बाजार में निवेश करना किसी जोखिम से कम नहीं है क्योकि यह शेयर को खरीदने से पहले सलाहकारों की मदद लेना चाहिए और उनसे यह जान लेना चाहिए की शेयर को कब क्रीड़ा जाये और इसे कब बेचा जाये। जी हां घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को बढ़त के साथ में यह क्लोज हुए है जी हां और बीएसई सेंसेक्स 333.35 अंक के तेजी के साथ 66,598.91 अंक के लेवल पर बंद हुआहै और ऐसे ही एनएसई निफ्टी 92.90 अंक की तेजी के साथ में 19,819.95 अंक के लेवल पर बंद हो गया है।और निफ्टी पर एनटीपीसी, कोल इंडिया और बीपीसीलीएल के स्टॉक 2-2 फीसदी से अधिक के तेजी के साथ में बंद हुए है और जबकि यूपीएल और आयशर मोटर्स के स्टॉक में लगभग एक-एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सेक्टोरल इंडिसेज का हाल
आपको इसकी जनकरी के लिए बता देते है की यदि विभिन्न सेक्टर्स की बात की जाए तोयह कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस, पावर और रियल एस्टेट इंडिसेज में 1.5-2 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है और फार्मा इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट को दर्ज किया गया है। जी हां बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.9 फीसदी की उछाल देखने को मिली है, और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की उछाल को देखा गया है।
सेंसेक्स पर इन स्टॉक में देखी तेजी
जी हां BSE Sensex की बात की जाये तो उसके लिए आपको बता देते है की BSE Sensex पर एनटीपीसी और टाटा मोटर्स के इन स्टॉक 2-2 फीसदी से अधिक तेजी के साथ में क्लोज हुए है और उनके अलावा भी लार्सन एंड टुब्रो और बजाज फिनजर्व और भारती एयरटेल के स्टॉक एक फीसदी से अधिक की उछाल के साथ में बंद हो गए जी हां और इनके अतिरिक्त एचडीएफसी बैंक और टाइटन, एसबीआई, रिलायंस और पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक और बजाज फाइनेंस, मारुति, इंडसइंड बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के शेयर हरे निशान के साथ बंद हो गए है।

इन शेयरों में दिखी गिरावट
आपको अब डिटेल्स बता देते है की किन शेयर में देखी गयी गिरावट जी हां अल्ट्राटेक सीमेंट के स्टॉक में सबसे अधिक गिरावट के साथ में बंद हो गया है। और उसके अलावा इसमें आईटीसी, टेक महिंद्रा और विप्रो, टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील और एशियन पेंट्स के स्टॉक में लाल निशान के साथ बंद हुए है।
जाने एक्सपर्ट की सलाह
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की LKP securities के हेड ऑफ रिसर्च एस रंगनाथन ने ऐसा कहा है कि जी20 शिखर सम्मेलन से पहले ही बैंक निफ्टी और पीएसयू एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के स्टॉक में लिवाली की बदौलत प्रमुख इंडिसेज रिकॉर्ड हाई के लगभग में पहुंच गए है। और मानसून में कमी के बाद में भी बाजार अच्छा रहा है, जी हां और पीएसयू सेक्टर को लेकर इन्वेस्टर्स में डिमांड देखने को मिली है।
यह भी पढ़े;-
AAJ KA RASHI FAL:-वृश्चिक -कार्य क्षेत्र में बदलाव संभव है अतः मानसिक रूप से तैयार रहकर कार्य करें
Sensex Closing Bell बाजार लगातार दूसरे हफ्ते चढ़ा निफ्टी 19800 के पार, सेंसेक्स 333 अंक चढ़ा जाने डिटेल्स