स्कूल में चाकूबाजी की घटना से सनसनी, छुट्टी के वक्त हुई घटना

जबलपुर यश भारत। अधरताल थाना अंतर्गत धनी की कुटिया के समीप स्थित सिंबायसिस स्कूल में गुरुवार की शाम उस समय अफरातफरी और हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब स्कूल छूटने के बाद 11वीं कक्षा में पढ़ने वाला एक छात्र जैसे ही बाहर निकला बाहर से आए एक युवक जो मुंह में कपड़ा बांधे हुए था चाकू लेकर उसकी ओर झपट पड़ा अचानक हुई इस घटना से छात्र ने हडबड़ी में बचने के लिए स्कूल के अंदर दौड़ लगा दी और सीधे स्कूल के ऑफिस में घुस गया। चाकूबाज उसके पीछे-पीछे ऑफिस तक पहुंच गया और उसे पर हमला करने की कोशिश की लेकिन स्कूल के स्टाफ ने बीच बचाव करके जैसे तैसे छात्र को बचाया लेकिन झूमाझपटी में छात्र के गले में खरोच लग गई है बाद में हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना तत्काल ही आधारताल पुलिस को दी गई। सूचना मिलती ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाले जिसमें घटना पूरी तरह से रिकॉर्ड हो गई है। जिस छात्र के ऊपर हमला हुआ उसका नाम नमन बताया जा रहा है और वह कंचनपुर क्षेत्र का रहने वाला है।मामला थाने तक पहुंचा और घटना की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमरे के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि जिस छात्रा के ऊपर हमला किया गया उसका इंस्टाग्राम पर किसी बात को लेकर मोहल्ले में रहने वाले एक युवक से विवाद हुआ था। और घटना की तह में यही विवाद बताया जा रहा है। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
पूर्व में भी हो चुकी है इस तरह की घटना
गुरुवार शाम को हुई है घटना के करीब 15 दिन पहले भी इसी तरह की एक घटना होने की जानकारी स्कूल में पढ़ने वाले दूसरे छात्रों के द्वारा दी गई है लेकिन उस समय स्कूल प्रबंधन ने छात्रों के अभिभावकों को बुलाकर आपकी समझौता कराते हुए पूरे मामले को ही दबा दिया था ताकि स्कूल की बदनामी ना हो।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल गुरुवार की शाम सामने आई घटना ने स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं सूत्रों की मांने जिस समय यह घटना हुई उसे समय स्कूल में कोई भी सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था। ऐसे में किसी भी दिन कोई गंभीर हादसा घटित हो सकता है।







