स्व. सेठ मधुसूदन दास मालपाणी स्मृति दिवस मानव सेवा ग्राम नटवारा को मिली अनेक सौगातें

25 महिलाओं को स्मार्टफोन,14 को इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन, निर्धन किसानों को नस्ल की पाँच गायें दी गई
जबलपुर, यशभारत। शाहपुरा स्थित ग्राम नटवारा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सेठ मधुसूदन दास मालपाणी के स्मृति में ग्राम वासियों को नई तकनीक और शिक्षित होने हेतु एमजे ट्रस्ट और श्री कृष्ण मालपाणी , अर्पिता मालपाणी एवं श्रद्धा मालपाणी द्वारा अनेक सौगातें प्रदान की गई जिनमें 25 महिलाओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए जिससे वह नई तकनीक और डिजिटल ट्रांजेक्शन आदि सीख सकें। इन महिलाओं को न्यूनतम राशि भी प्रदान की जाएगी। वहीं गरीब किसानों को उच्च नस्ल की पाँच गायें, ग्रामीणों को 35 प्रेशर कुकर, 35 इंडक्शन, 35 फ्राइंग पैन, 14 महिलाओं को इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन, 50 गर्भवती महिलाओं को संपूर्ण किट, 50 पनांट, 120 एलईडी बल्ब, चार युवकों को कार लाइसेंस और सर्टिफिकेट, बच्चों को 50 जोड़ी जूते वितरित किए गए। श्रद्धा मालपाणी द्वारा विगत कुछ माह में दिव्यांगों को जर्मनी के उच्च स्तरीय पैर लगाकर स्वावलंबी बनाया गया है। बता दें कि श्रद्धा मालपाणी और मधुरम एनजीओ द्वारा विगत कई वर्षों से अनेक राज्यों में कई दिव्यांगों को पैर लगाए गए हैं। ग्राम नटवारा में ट्रस्ट द्वारा वृद्धाश्रम के मरीजों के लिए चिकित्सा सुविधा, कम्प्यूटर ट्रेनिंग दी जा रही है। मालपाणी परिवार का उद्देश्य ग्राम नटवारा को पूर्णत: शिक्षित और उन्नत बनाना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बरगी विधायक नीरज सिंह, डॉ. अभिलाष पाण्डेय, कमला देवी मालपाणी, एसपी आदित्य प्रताप सिंह, अपर कलेकटर शेर सिंह मीणा, हरि ओम शर्मा, राजीव बड़ेरिया, प्रवीण सिंह आदि उपस्थित रहे।