वीडियो में देखें किस तरह से सर्प विशेषज्ञ को नागिन डसा: जिस नागिन ने डसा उसे पहले सुरक्षित जंगल में छोड़ा फिर अस्पताल में भर्ती हुए
हाथ में सूजन, 72 घंटे तक मेडिकल अस्पताल में भर्ती रहेंगे
जबलपुर, यशभारत। जहरीले सांपों को पकड़कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोडऩा, उनकी फिक्र करना, लोगों के अंदर से डर खत्म करना इसके लिए पूरे शहर में मशहूर हो चुकें, सर्प विशेषज्ञ पं. गजेंद्र दुबे की मौत के मुंह से लड़ रहे हैं, डॉक्टरों ने उन्हें 72 घंटे अस्पताल में भर्ती रहने को कहा है।
दरअसल सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे भेड़ाघाट स्थित जिलेटिन फैक्टरी में सांप निकलने की सूचना पहुंचे थे। मौके पर जाकर देखा तो कोबरा प्रजाति की नागिन फन फैलाए लोगों को डरा रहा थी। सर्प विशेषज्ञ ने नागिन को पकडऩे का प्रयास किया तो उसके हाथ में नागिन ने डस लिया। इसके बाबजूद सर्पविशेषज्ञ ने पहले नागिन को जंगल में छोड़ा इसके बाद मेडिकल अस्पताल पहुंचे और भर्ती हो गए। सर्प विशेषज्ञ की इस दरियादिली को लेकर खूब चर्चाएं हो रही है।
पूरा मामला शुक्रवार रात की है। जहां गढ़ा निवासी गजेंद्र दुबे को सूचना मिली थी कि भेड़ाघाट स्थित जिलेटिन फैक्टरी में करीब 3 फीट लंबा कोबरा सांप आतंक मचा रहा है। जिसके बाद सर्प विशेषज्ञ आनन-फानन भेड़ाघाट स्थित जिलेटिन फैक्टरी पहुंचे थे। जहां वह करीब 3 फीट लंबे कोबरा का रेस्क्यू कर रहे थे। इसी दौरान कोबरा ने सर्प विशेषज्ञ के बाएं हाथ में अचानक डस लिया। बताया जाता है सर्प के डसने के बाद सर्प विशेषज्ञ बेहोश हो गए थे। आनन-फानन मेडिकल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने के कारण अब उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं।