विक्टोरिया में सुरक्षा गार्ड ने मरीज को लात-घूसों से पीटा, गार्ड को नौकरी से निकाला, सुरक्षा कंपनी पर 10 हजार का जुर्माना
सोशल मीडिया वायरल हुआ वीडियो
जबलपुर, यशभारत। जिला अस्पताल विक्टोरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक सुरक्षा गार्ड एक शराबी को लातों से पीटता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो के अस्पताल के अधिकारियों ने मामले कराते हुए सुरक्षा गार्ड को नौकरी से निकालते हुए सुरक्षा कंपनी पर 10 हजार का जुर्माना भी ठोका है।
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सुरक्षा गार्ड द्वारा जमीन पर बैठे एक व्यक्ति को लातों से पीट रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अधेड़ उम्र का व्यक्ति इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा था परंतु कमर में दर्द होने के कारण वह नीचे बैठ गया जिस पर सुरक्षा गार्ड नाराज हो गया और उसे उठने को बोलने लगा। परंतु इलाज कराने पहंुचा व्यक्ति उठने को तैयार नहीं हुआ जिस पर सुरक्षा गार्ड द्वारा पहले लातों से पीटा गया फिर घूसे मारे गए। सू़त्रों की माने तो इलाज कराने विक्टोरिया पहंुचा व्यक्ति शराब के नशे में धुत्त था और सुरक्षा गार्ड उसे बाहर जाने को बोल रहा था परंतु शराबी टस-मस नहीं हुआ जिसके बाद सुरक्षा गार्ड को गुस्सा आया और उसने पीटना शुरू कर दिया। सिविल सर्जन डॉक्टर मनीष मिश्रा ने बताया कि वीडियो की जांच के बाद सुरक्षा गार्ड को काम से निकाल दिया गया है जबकि कंपनी पर 10 हजार का जुर्माना लगाया गया है।