सडक़ हादसे में घायल दूसरे भाजपा कार्यकर्ता की भी मौत

सडक़ हादसे में घायल दूसरे भाजपा कार्यकर्ता की भी मौत
जबलपुर। पाटन थाना अंतर्गत ननुसर तिराहे में शनिवार को भाजपा द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने जा रहे तीन युवक सडक़ हादसे का शिकार हो गए थे। जिसमें एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हा गई थी जबकि दूसरे घायल की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।
विदित हो कि कल भाजपा द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा नुनसर से पाटन और शहपुरा जानी थी। जिसमें शामिल होने के लिए पौड़ीकला निवासी बृजेश पटैल 26 वर्षीय, अमन पटैल 21 वर्षीय आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए बुलेट से आ रहे थे।जबकि उनका दोस्त जितेन्द्र दाहिया 23 वर्षीय मोटर सायकिल से साथ में आ रहा था। दोपहर डेढ़ बजे जैसे ही तीनों नुनसर पहुंचे तभी एक कार ने पहले बुलेट फिर बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बृजेश पटैल पिता बलराम पटैल की मौत हो गई। जबकि अमन और जितेन्द्र को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान अमन की भी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।