
ग्वालियर में सरकारी हैंडपंप पर कब्जा हटाने पहुंचे एसडीएम और कब्जाधारी परिवार आपस में भिड़ गए। शिकायत पर एसडीएम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो आरोपी परिवार की एक महिला ने हंसिया दिखाते हुए उन्हें धमकाया। विवाद बढ़ने पर एसडीएम ने एक युवक को पकड़कर उसके साथ मारपीट की। इससे गुस्साई युवक की मां ने एसडीएम को घूंसे मारे। शनिवार की इस घटना का वीडियो रविवार को सामने आया।
मामला जिले के भितरवार के पनिहार थाना क्षेत्र के धिरोली गांव का है। आरोप है कि गांव के नरेश यादव के परिवार ने सार्वजनिक हैंडपंप पर कब्जा कर रखा है। गांव के लोग जब हैंडपंप पर पानी भरने जाते तो नरेश के परिवार वाले उन्हें पानी नहीं भरने देते। जिसके बाद ग्रामीणों ने की शिकायत पर भितरवार के एसडीएम मौके पर पहुंचे थे।
SDM के सामने हंसिया और पत्थर उठा लिया
एसडीएम अश्वनी रावत शनिवार दोपहर को अपनी टीम के साथ धिरोली पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद दो महिलाओं को समझाने की कोशिश की। महिलाओं ने हंगामा कर शुरू कर दिया। एक महिला ने हंसिया उठा लिया। दूसरी महिला ने पत्थर उठा लिया।

आरोपी ने गालियां दीं, उसकी मां ने घूंसा मारा
नरेश यादव को जब पता चला कि अधिकारी हैंडपंप से कब्जा हटाने आए हैं, तो वह मौके पर पहुंच गया। नरेश ने एसडीएम अश्वनी को गालियां देना शुरू कर दिया। इस दौरान एसडीएम और नरेश के बीच झूमाझटकी भी हुई। यह देखकर नरेश यादव की पत्नी और मां ने अपना आपा खो दिया। उसको बचाने के लिए मां ने अश्वनी रावत को घूंसा मार दिया। इस पर एसडीएम को गुस्सा आ गया और उन्होंने भी महिला को दो तमाचे जड़ दिए।

शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला
पूरे विवाद के बाद एसडीएम बिना कब्जा हटाए टीम के साथ सीधे थाने पहुंचे। उन्होंने थाने में नरेश यादव और उसकी पत्नी व मां के खिलाफ शिकायत की। तीनों आरोपियों के खिलाफ शनिवार रात शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज हुआ। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि नलकूप योजना के तहत काम किया जा रहा है। जल्द ही वहां से कब्जा हटा दिया जाएगा।