SDM के चैंबर में घुसा सांप:प्रिंटर उठाते ही ऑपरेटर पर गिरा सांप, चीख-चिल्लाहट में बदला माहौल, कुछ देर पहले ही निकले थे
होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा के तहसील परिसर में स्थित एसडीएम चैंबर में सांप निकलने से शांत माहौल चीख-चिल्लाहट में तब्दील हो गया। चीख-पुकार सुन एसडीएम कक्ष के बाहर स्टॉफ और आम लोगों की भीड़ लग गई। सांप पकड़ने वाले को बुलाकर सांप पकड़ाया गया। कक्ष में सांप दिखने के कुछ देर पहले ही एसडीएम अखिल राठौर बाहर निकले थे। सांप को सुनसान जगह पर छोड़ा गया।
जानकारी के मुताबिक एसडीएम अखिल राठौर के केबिन में कम्प्यूटर, प्रिंटर रखा है। सुबह 11 बजे कम्प्यूटर ऑपरेटर राहुल शर्मा ने सफाई के लिए प्रिंटर को उठाया। प्रिंटर से सांप निकलकर ऑपरेटर पर आ गिरा। जिसे देख ऑपरेटर डर गया और जोर से चिल्लाया। सांप कमरे में रखे फर्नीचर में घूस गया। एसडीएम कक्ष से चिल्लाने की आवाज सुन साथी स्टॉफ व लोग दौड़कर पहुंचे। कर्मचारी राहुल शर्मा ने केबिन में सांप घुसे होना का बताया। सांप पकड़ने में माहिर कालू लोधी को बुलाकर उसे पकड़ाया गया। बता दें एसडीएम अखिल राठौर 10.30 बजे से अपने केबिन में ही बैठे थे। सांप पकड़ने के पहले ही जनपद पंचायत में मीटिंग के लिए निकले थे।