सबसे अधिक पसंद किया है विलेन के रोल में फिरोज खान को, बी ग्रेड फिल्मों से खूब कमाया नाम

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
बीते समय के मशहूर एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रहे है फिरोज खान ने बॉलीवुड में आपने अलग ही रुतबा जमाया है। 70 के दशक में उन्होंने अपना हटके स्टाइल सेट किया था, उन्होंने हर किसी का दिल जित लिया। आज के समय में भी उनके स्टाइल का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 60 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। आपको बता दे की फिरोज ने अपने करियर की शुरुआत एक हीरो केसे हुई, लेकिन जब उनको विलेन का किरदार निभाया, तो सभी लोग देख हैरान हो गए।
सबसे अधिक पसंद किया है विलेन के रोल में फिरोज खान को, बी ग्रेड फिल्मों से खूब कमाया नाम

फिरोज खान का जन्म बेंगलुरु के पठान परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम अफगान थे और माता ईरानी मूल की थीं। अपना नाम कमाने के लिए फिल्मी दुनिया में वो मुंबई चले गए और कुछ ही सालों में अपनी जगह बना ली। साल 1959 में रिलीज हुई फिल्म ‘दीदी’ से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म में उन्होंने सुनील दत्त के साथ स्क्रीन शेयर की थी। जिसमे फिरोज खान का पहला ही रोल छा गया एक्ट्रेस ललिता पवार ने कहा था “कामयाबी न कामयाबी, तुम्हारे बस की बात नहीं है। तुम अपने मकसद के साथ सच्चे रहो।

फिरोज खान हमेशा से ही स्टाइल आइकॉन बनने का सपना देखते है। फिर उनकी यह ख्वाहिश भी पूरी हो ही हुई। फिरोज खान को बड़ा ब्रेक तब मिला, जब उन्हें रामानंद सागर की फिल्म ‘आरजू’ में राजेंद्र कुमार के दोस्त और साधना के एकतरफा प्रेमी की भूमिका अदा करी थी।

एक्टिंग में नाम कमाने के बाद फिरोज फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बन गए। फिरोज खान ने अपनी एक्ट्रेसेस को फिल्मों में ग्लैमर क्वीन के रूप में पेश किया, जो हमेशा बिकनी पहनती थीं। अपराध में मुमताज, कुर्बानी में जीनत अमान, यलगार में नगमा, जानशीन में सेलिना जेटली इस सभी का लुक फिरोज ने खास तरह से तय किया था।
फिर साल 2007 में अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम’ में वे लास्ट बार नजर आए। फिल्म में उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन आरडीएक्स के किरदार में लोगो ने उनको पसंद किया था फिर 27 अप्रैल साल 2009 में फिरोज खान का लंग्स कैंसर के चलते उनकी मृत्यु ही गयी।
लोकसभा चुनाव की तैयारी : भोपाल में सेक्टर अधिकारियों की ट्रेनिंग; कंट्रोल रूम बनाया