देश

SBI ने ग्राहकों के लिए कार्डलेस कैश की धांसू फैसिलिटी, नए फीचर्स के साथ YONO ऐप किया लॉन्च 

SBI ने ग्राहकों के लिए कार्डलेस कैश की धांसू फैसिलिटी, नए फीचर्स के साथ YONO ऐप किया लॉन्च भारतीय स्टेट बैंक ने नए फीचर्स के साथ YONO ऐप को लॉन्च कर दिया है। YONO ऐप्लीकेशन के जरिए एसबीआई ने सभी बैंकों के यूजर्स को कार्डलेस कैश फैसेलिटी का लाभ लेने के लिए लॉन्च की है। योनो ऐप के जरिए अब बैंक ग्राहक यूपीआई के जरिए स्कैन और पेंमेंट तेजी से कर सकेंगे। जबकि, बिना पिन दर्ज किए या बिना क्रेडिट-डेबिट कार्ड के कैश निकासी की सुविधा का फायदा उठा सकेंगे।

SBI ने ग्राहकों के लिए कार्डलेस कैश की धांसू फैसिलिटी, नए फीचर्स के साथ YONO ऐप किया लॉन्च 

images 2023 07 04T144521.724
SBI ने ग्राहकों के लिए कार्डलेस कैश की धांसू फैसिलिटी, नए फीचर्स के साथ YONO ऐप किया लॉन्च

आपको बता दे की SBI ने बीते दिन रविवार को अपना डिजिटल बैंकिंग एप्लिकेशन ‘योनो फॉर एवरी इंडियन’ को पूरी तरह से रिवाइड करते हुए फिर से लॉन्च किया है। YONO (यू ओनली नीड वन) के जरिए बैंक ग्राहकों को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस सुविधाओं जैसे स्कैन और भुगतान, कॉन्टैक्ट लिस्ट के जरिए भुगतान, पैसों की रिक्वेस्ट आदि की सुविधा मिल सकेगी। साथ ही 2017 में अपनी स्थापना के बाद से YONO के 6 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड यूजर्स हैं। FY23 में SBI में 78.60 लाख बचत खाते YONO के जरिए डिजिटल तरीके से खोले हैं।

SBI ने ग्राहकों के लिए कार्डलेस कैश की धांसू फैसिलिटी, नए फीचर्स के साथ YONO ऐप किया लॉन्च 

download 2023 07 04T144413.624
SBI ने ग्राहकों के लिए कार्डलेस कैश की धांसू फैसिलिटी, नए फीचर्स के साथ YONO ऐप किया लॉन्च

एसबीआई ने कहा कि योनो ऐप का मॉडर्न वर्जन अन्य बैंकों के ग्राहकों को योनो यात्रा शुरू करने के लिए सशक्त बनाएगा, जिससे उन्हें लगातार बढ़ते एसबीआई परिवार का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया है। एसबीआई ने इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल सुविधाएं भी लॉन्च कीं जो एसबीआई और अन्य बैंकों के ग्राहकों को मिल रहा है। ग्राहक ‘यूपीआई क्यूआर कैश’ का उपयोग करके किसी भी बैंक के आईसीसीडब्ल्यू सक्षम एटीएम से तुरंत निकल सकते है।

SBI ने ग्राहकों के लिए कार्डलेस कैश की धांसू फैसिलिटी, नए फीचर्स के साथ YONO ऐप किया लॉन्च 

download 2023 07 04T144420.374
SBI ने ग्राहकों के लिए कार्डलेस कैश की धांसू फैसिलिटी, नए फीचर्स के साथ YONO ऐप किया लॉन्च

इसके लिए आपको एटीएम स्क्रीन पर सिंगल यूज क्यूआर कोड के माध्यम से लेनदेन किया जा जाएगा। इसके अलावा यूजर्स अपने यूपीआई एप्लिकेशन पर उपलब्ध स्कैन और पे फैसेलिटी के जरिए आसानी से नकदी निकाल सकते हैं। ICCW फैसेलिटी पिन दर्ज करने या डेबिट कार्ड को फिजिकल रखने की जरूरत को खत्म करके शोल्डर सर्फिंग या कार्ड क्लोनिंग जैसे जोखिम को कम करती है। ग्राहक सुरक्षित डिजिटल चैनल के माध्यम से तत्काल नकद निकासी का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़े :-

Sun Pharma Share news काफी लंबे समय से रॉकेट जैसे रफ्तार पकड़े ये शेयर, अब प्रमोटर्स ने दी कुछ खास जानकारी

Share Market 2023 इस कंपनी को मिला 903 करोड़ का ऑर्डर, चंद सेकेंड में शेयर 11% चढ़ा, लग गया है अपर सर्किट 

share market अब Gift Nifty से पता चलते जाएँगे शेयर बाजार का अपडेट, जानिए कैसे करे डाटा को चेक 

SBI ने ग्राहकों के लिए कार्डलेस कैश की धांसू फैसिलिटी, नए फीचर्स के साथ YONO ऐप किया लॉन्च 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button