जबलपुर

सावन का पांचवा सोमवार आज: शिव मंदिरों और शारदा मंदिर में उमड़ रहा भक्तों का सैलाब

Screenshot 2023 08 07 13 39 11 91

सुबह से भगवान शिव का किया जा रहा अभिषेक

मां शारदा को मन्नत के झंडे अर्पित करने पहुंचे भक्तजन

जबलपुर,यशभारत। सावन के अधिक मास में सोमवार को संस्कारधानी बम भोले जय भोले के नारों से गूंजकर शिवमय रही। श्रावण के पांचवे सोमवार को सुबह से ही शहर के शिव मंदिरों और मदनमहल पहाड़ी स्थित प्राचीन मां शारदा देवी मंदिर में भक्तजनों का तांता लगा रहा। अधिकांश भक्तजनों द्वारा उपवास रखकर भगवान शिव का विशेष अभिषेक पूजन किया गया। सुबह से जगह-जगह से भक्तजनों द्वारा मन्नत के झंडे मां शारदा देवी मंदिर में अर्पित करने पहुंचे। ये सिलसिला देर शाम तक जारी रहेगा। शारदा देवी मंदिर के पास लगे मेले में प्रशासन ने अपने स्तर पर तैयारियां कर लीं हैं।

19 वर्ष बाद बना संयोग…
हर वर्ष से हटकर इस बार सावन माह के अधिक मास के कारण शिवभक्तों को इस बार चार श्रावण सोमवार अतिरिक्त मिले हैं। ज्योतिषाचार्य पंडित लोकेश व्यास के अनुसार यह योग 19 सालों के बाद बना है और इस समय पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर अभिषेक करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है। स्वयंभू सिद्ध गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का विशेष श्रृंगार भक्तों द्वारा किया जा रहा है। वहीं विजय नगर स्थित कंचनार ज्योतिर्लिंग का पूजन-अर्चन का क्रम सोमवार को जारी रहा।

भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह से ही गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में भगवान का नित्य श्रृंगार हो रहा है। सोमवार को सुबह-सुबह भक्त कांवड़ में गौरीघाट से नर्मदा जल लाकर स्वयंभू सिद्ध गुप्तेश्वर महादेव को अर्पित करने पहुंचे। और यहां दिन भर भक्तजनों का तांता लगा रहा। सोमवार शाम को गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही गंजीपुरा स्थित शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। बड़े महावीर मंदिर के सामने बडा फुहारा स्थित शिव मंदिर में भी भगवन का विशेष श्रृंगार होगा। वहीं भेड़ाघाट स्थित चौसठ योगिनी मंदिर में भी भक्त दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैंं।
०००००००००००००००

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button