जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

संस्कार ही शिक्षा है एक नई शिक्षा की दिशा में कदम: ब्रेन डिस्कवरी ग्लोबल स्कूल, जबलपुर का पहला वार्षिक समारोह

सेंचुरी एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित

 

WhatsApp Image 2024 12 23 at 03.10.22

जबलपुर, यश भारत। सेंचुरी एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित – ब्रेन डिस्कवरी ग्लोबल स्कूल, जबलपुर ने अपना पहला वार्षिक समारोह आयोजित किया, जिसमें हमारे स्कूल के छात्रों और शिक्षकों की उपलब्धियों का जश्न मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जि़ला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी एवं यश भारत के डायरेक्टर आशीष शुक्ला ने दीप प्रज्वलन कर स्कूल के भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएँ दी।विशिष्ट अतिथि संजय तिवारी प्रिंसिपल नवयु$ग कॉलेज, संजीव चौधरी , कपिल जैन , मुकेश खंपरिया , राघवेंद्र सिंग चौहान ,जितेन्द्र पचौरी, दीपक सेठी आदि की उपस्थिति रही।हमारे स्कूल के चेयरमैन संदेश जैन , को-चेयरमैन डॉ. कामेश पवार , सेक्रेटरी वेदराज भलावी , वर्किंग सीईओ मिस रोशनी कुंदनानी , सोसायटी सदस्य मिस सौम्या जैन , नमृता कुंदनानी और कु. बंसरी शाह ने इस अवसर पर उपस्थिति दर्ज की।
यह स्कुूल एक ऐसी शिक्षा पद्धति लेकर आया है जो दूसरे स्कूलों से अलग है। यह स्कूल प्रैक्टिकल लर्निंग पर विश्वास करते हैं और मानते हैं कि यही है जो बच्चों को जिंदगी में और भविष्य में आगे चलके मदद करेगी। गुरु श्री आचार्य विद्यासागर जी ने कहा है कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जिसमें कोई भी बच्चा और कोई भी परिवार पीछे न रहे। पढ़ाई का महत्व उसको प्रैक्टिकली समझने में है, ना कि उसको सिर्फ किताबी लिखावट में होना चाहिए। चेयरमैन संदेश जैन ने कहा कि संस्कार ही शिक्षा है और हमारे शिक्षण संस्थान में बच्चों के संस्कारों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। को-चेयरमैन डॉ कामेश पवार ने कहा हम अपनी सोसायटी के माध्यम से बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए शीघ्र है संस्थान प्रारंभ कर रहे है ।हमारा स्कूल प्रैक्टिकल लर्निंग पर जोर देता है और हमारे छात्रों को वास्तविक जीवन की स्थितियों में सीखने का अवसर प्रदान करता है। हमारा मानना है कि यही है जो बच्चों को जिंदगी में सफल बनाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button