संकुल प्राचार्य ने सरपंच के घर में घुसकर की जमकर मारपीट : राजीनामा करने बना रहा था दबाब

जबलपुर, यशभारत। पन्ना के गुनौर थाना अंतर्गत संकुल प्राचार्य ने अपने बेटे के मामले में राजीनामा कराने में सहयोग करने से मना करने पर पटनाकला ग्राम पंचायत के सरपंच के घर में घुसकर जमकर मारपीट कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार चार माह पहले ग्राम पटना कला में संकुल प्राचार्य सौमित्र मिश्रा का बेटा सौरभ मिश्रा शासकीय माध्यमिक शाला पटना कला में अतिथि शिक्षक के पद पर पदस्थ था। जहाँ स्कूल की छात्रा द्वारा सौरभ मिश्रा की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी । जिस पर पुलिस ने धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया था। चूंकि पटना कला ग्राम पंचायत का मामला था इसलिए आरोपी सौरभ मिश्रा के पिता ने दबाब बनाने के लिये कई बार गांव सरपंच रामजी द्विवेदी पर दबाव डाला और जब उन्होंने सहयोग करने के लिये मना कर दिया तो आरोपी के पिता गुन्नौर ब्लॉक शिक्षा कार्यालय में संकुल प्राचार्य के पद पर पदस्थ सौमित्र मिश्रा ने अपने पुत्र सचिन मिश्रा,और चाचा शियाशरण को साथ लेकर साकेत नगर में देर रात पटना कला ग्राम पंचायत के सरपंच के घर में घुसकर मारपीट कर दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।