सालों साल बाद नजर आयेंगी नए अवतार में यामाहा RX100, कातिलाना लुक से देगी अब Royal Enfield को मात

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
सालों साल बाद नजर आयेंगी नए अवतार में यामाहा RX100, कातिलाना लुक से देगी अब Royal Enfield को मात मार्केट में लंबे समय से इस बाइक का इंतजार चल रहा है। यामाहा कंपनी की बाइक में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक RX100 अपनी क्लासिक डिजाइन और पॉवरफुल इंजन वाली है। जिसे फिर से उतारने की मांग की दा रही थी। अब लोगों की बढ़ती पसंद को देखते हुए कपंनी इस नए अवतार के साथ पेश करने वाली है। जानिए इसके बारे में
सालों साल बाद नजर आयेंगी नए अवतार में यामाहा RX100, कातिलाना लुक से देगी अब Royal Enfield को मात

नए Yamaha RX 100 का तगड़ा इंजन
आपको बता दे की नए Yamaha RX 100 के इंजन में आपको कंपनी ने इस नई बाइक में 225.9cc BS6 इंजन दे सकती है, ये इंजन 20.1 bhp की पॉवर जिसके कारण से ये 19.93 Nm का टार्क जेनरेट करती है। इसमें आपको कई सारे एंडवास फीचर्स भी नजर आ सकते है।
नए Yamaha RX 100 के पॉवरफुल फीचर्स
बता दें की देश में अब हर गाड़ियों में BS6 फेज 2 उत्सर्जन मानदंडों के अंतर्गत पुरानी बाइक में 2-स्ट्रोक इंजन देखने को नहीं मिलेगा। जिसके तहत कपंनी इस बाइक में एक बड़ा इंजन देने वाली है। आपको इसमें ऐसे परफॉर्मेंस, डिजाइन और साउंड सिस्टम देखने को मिलेगा, जिसके चलते बाइक सभी को बेहद पसंद आएगी।
यह भी पढ़े :-मंजिलो का अब पता चलेंगा Bajaj की शानदार बाइक, प्रीमियम फीचर्स और बेजोड़ मजबूत इंजन के साथ जाने कीमत
नए Yamaha RX100 का राज
आपको बता दे की 1980 के दशक में पेश की गई Yamaha RX100 अपनी फर्राटेदार रफ्तार और बेहतर हैंडलिंग के लिए जानी जाती थी। अब 2024 के अंत में यामाहा ने आधिकारिक तौर पर RX100 को भारत समेत दुनिया भर में लॉन्च करने की घोषणा हो चुकी है।
यह भी पढ़े :- Bajaj Pulsar की चमचमाती बाइक 25 हजार में ख़रीदे, ख़ास ऑफर्स के साथ जाने फीचर्स







