मनोरंजन

साल 1993 की वो फिल्म जिसमे मिथुन की हीरोइन का डूब गया था करियर आमिर खान संग बनी है सुपरहिट फिल्म

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,

साल 1993 की वो फिल्म जिसमे मिथुन की हीरोइन का डूब गया था करियर आमिर खान संग बनी है सुपरहिट फिल्म अधिकतर एक्ट्रेसेस अपनी हर फिल्म को साइन करने से पहले काफी सोचती विचार करती हैं। लेकिन 90 के दशक में इस एक्ट्रेस ने एक गलत फिल्म को साइन कर दिया था जिसका परिणाम भी भुगतना पड़ा था। हालांकि इस फिल्म को साइन करने से पहले उनकी मां ने भी मना कर दिया था।

साल 1993 की वो फिल्म जिसमे मिथुन की हीरोइन का डूब गया था करियर आमिर खान संग बनी है सुपरहिट फिल्म

images 2024 04 05T193058.700
साल 1993 की वो फिल्म जिसमे मिथुन की हीरोइन का डूब गया था करियर आमिर खान संग बनी है सुपरहिट फिल्म

लेकिन कब क्या हो जाये ये किसी को पता नहीं होता है, ऐसा ही कुछ आमिर खान संग सुपरहिट फिल्म देने वाली इस एक्ट्रेस के साथ भी हुआ था। बहुत कम लोग जानते हैं इस टॉप एक्ट्रेस का एक फिल्म में काम करने पर करियर ही ठप पड़ गया था। हालांकि इस बी ग्रेड फिल्म में काम करने के बाद एक्ट्रेस का डायरेक्टर से भी खूब विवाद हुआ था

जानिए इस फिल्म का नाम जिसमे एक्ट्रेस के करियर बिगड़ गया था :-  साल 1993 की फिल्म ‘दलाल’ में मिथुन चक्रवर्ती थे। साथ ही एक्ट्रेस आयशा जुल्का भी इस फिल्म में थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म से ही आयशा जुल्का के करियर ठप हो गया था। फिल्म में एक्ट्रेस के बॉडी डबल से डायरेक्टर ने ऐसे कई सींस एड करा दिए थे जिसे देखकर एक्ट्रेस काफी नजर हो गयी थी जिससे दोनों के बीच काफी कहा सुनी  हो गयी जिसके कारण आयशा के करियर पर गहरा प्रभाव पड़ा था।

साल 1992 आमिर संग दे चुकी बड़ी सुपरहिट

साल 1992 में आयशा जुल्का ने आमिर खान के साथ ‘जो जीता वही सिकंदर’ फिल्म में काम किया था। इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया था, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कलेक्शन किया था।

यह भी पढ़े :-नानकमत्ता गुरुद्वारे के डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या, बाइकसवार हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

Related Articles

Back to top button