जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
बर्खास्त IAS पूजा खेडकर 7 दिन और नहीं होंगी गिरफ्तार, दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी राहत

सस्पेंड ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर (Puja Khedkar) को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. पूजा की गिरफ्तारी 4 अक्टूबर तक टल गई है. अब एक हफ्ते और उनको गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. उनको पिछली बार गिरफ्तारी से मिली राहत आज खत्म हो रही है. पूजा ने 15 दिन की मोहलत मांगी गई थी, लेकिन अदालत ने सिर्फ एक हफ्ते की मोहलत दी है. पूजा के मामले पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. दरअसल पूजा को गिरफ्तारी से मिली राहत आज खत्म हो रही है, अब उनको 7 दिन तक और गिरफ्तार नहीं किया जा सकेगा.
दरअसल पूजा खेडकर ने दस्तावेज़ जमा करने के लिए अदालत से समय मांगा था. कोर्ट ने उनकी अपील को आंशिक रूप से स्वीकार कर लिया. अदालत ने पूजा को 7 दिन गिरफ्तारी से राहत दे दी है. इस बीच उनके वकीलों ने दिल्ली हाई कोर्ट में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूजा के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी, इसलिए उन पर पर आरोप लगे. पूरी मीडिया का ध्यान पूजा खेडकर पर है. ऐसे में वह काफी दबाव में हैं. वह कहीं नहीं गई हैं और पुणे में ही हैं.