जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

रोटरी हमेशा से समाज सेवा का भाव रखती है;  प्रत्येक सदस्य के अंदर समाज सेवा का भाव निहित हैं :राज्यसभा सांसद विवेक तंखा

रोटरी क्लब ऑफ,गाडरवारा द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

गाडरवारा। रोटरी क्लब द्वारा नगर की उभरती प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के भावों को सजाकर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम किया गयाlएवं रोटरी क्लब का एक वर्षीय कार्यकाल की पूर्णता व नवगठित इकाई का सम्मान समारोह कार्यक्रम नगर के सुखदेव भवन परिसर में संपन्न हुआl

IMG 20240701 WA0016

कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के छायाचित्र पर मुख्य अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रचलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई! मुख्य अतिथि का सम्मान क्लब के वरिष्ठ सदस्य व रोटेरियन साथियों द्वारा किया गयाl एवं आमंत्रित प्रतिभाओं का सम्मान मुख्य अतिथि के माध्यम से किया गया! मुख्य अतिथियों का सम्मान शाल,श्रीफल,माला एवं पुष्प गुच्छ के द्वारा किया गया! व नगर की प्रतिभाओं का सम्मान प्रशस्ति पत्र,शाल,श्रीफल,पुष्प कुछ,माल्यार्पण व मोमेंटो से किया गयाl

 

IMG 20240701 WA0014

क्लब के द्वारा लगभग नगर की 12 प्रतिभाओं का सम्मान उनके उच्चतम कार्य के लिए किया गयाlजिसमें श्री गनेश जी ठाकुर (ए.आई.जी भोपाल) डॉ.श्री परिमल स्वामी(जबलपुर)श्री विशाल ठाकुर(राम रोटी) व उनकी टीम,कु.प्रियंका दुबे (गायिका) कु. रिचा वर्मा( मलखम) श्री शिवांश सोनी (तबला वादक इंदौर) श्री शिरीष खमरिया (कला मुंबई) श्री सुशील (शर्मा साहित्य),श्री अरुण तिवारी(कलामुंबई),श्री राजारामजी दुबे (लोक गायक) श्री के. एल.धानक(पर्यावरण),एवं पांच सदस्यों का रोटरी के सहयोगी के रूप में भी सम्मान किया गया! जिसमें डॉ.श्री महेश रघुवंशी, राजेश शर्मा(गुट्टी) रमाकांत जी गुप्ता, वीरेंद्र खत्री, राजेश तिवारी,अजय घारू,जैन महिला मंडल, विजय नामदेव,आदि लोगों का सम्मान किया गया! मुख्य अतिथि आदरणीय रोटे. विवेक कृष्ण तंखा, बलदीप सिंग मैनी, नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा, कौशलेंद्र श्रीवास्तव, मिनेंद्र डागा, रोटरी क्लब अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव व सचिव सुरेंद्र साहू जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गयाl

Add a little bit of body text 2

मुख्य अतिथि रोटे.श्री विवेक कृष्ण तंखा ने बताया कि रोटरी हमेशा से समाज सेवा का भाव रखती है व रोटरी की प्रत्येक सदस्य के अंदर समाज सेवा का भाव होता है और अनेको उदारण उन्होने समाज सेवा के कार्यक्रम के दौरान बतलाएं व गाडरवारा शासकीय अस्पताल में एक जनरेटर एक रेफ्रिजरेटर व एक डायलिसिस मशीन की सौगात दी| श्री बलदीप सिंह मैनी जी द्वारा बतलाया गया की रोटरी क्लब गाडरवारा हमेशा से मानव सेवा के लिए तत्पर रहता है और हर संभव मदद पीड़ित व्यक्ति तक पहुंचने में सक्षम है! नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा जी ने भी बताया कि गाडरवारा नगर में रोटरी क्लब द्वारा अनेकों कार्य किए गए हैं जिसकी वातावरण नगर में भूरी भूरी प्रशंसा होती रहती है! रोटरी क्लब असिस्टेंट गवर्नर श्री मिनेंद्र डागा जी द्वारा बताया गया कि लाखों रुपए की सौगात के कार्य क्लब द्वारा नगर के लिए किए गए हैं! क्लब अध्यक्ष श्री सुनील श्रीवास्तव जी द्वारा सभी रोटेरियन साथियों को धन्यवाद देते हुए क्लब के कार्यों की विवेचना की गईl

सचिव श्री सुरेंद्र साहू जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए,सफल कार्यक्रम के लिए सभी को बधाई दी गईl

 

रोटरी क्लब अध्यक्ष श्री सुनील श्रीवास्तव जी ने आगामी अध्यक्ष श्री मनीष जी जायसवाल जी को व सचिव श्री सुरेंद्र साहू जी ने आगामी सचिव श्री अभिषेक बड़कुर जी को कार्यभार सोपा l

 

रोटरी क्लब के सेवा कार्यों से प्रभावित होकर से नगर के सदस्यों ने रोटरी की सदस्यता प्राप्त की जिसमें राव उदय प्रताप सिंह (मंत्री मध्य प्रदेश शासन)श्री कांत राठी(सी.ए),डॉ.श्रीराकेश बोहरे(सी. एच.एम.ओ), अखलेश दुबे(वरिष्ठ शिक्षक)कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पवन स्टूडियो का विशेष सहयोग रहा एवं क्लब द्वारा उन्हें व उनकी टीम को सम्मानित किया गयाl

 

कार्यक्रम का संचालन प्रियंक सोनी व सह संचालन श्री विजय बेशर्म,नीलेश साहू,शुभम राजपूत,अमित पटेल,प्रतिक साहू हो द्वारा किया गया! कार्यक्रम में रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्य डॉ. रोटे.श्री उमाशंकर जी दुबे,श्री राजीव जैन,श्री आशोक राजपुत,श्री अरुण तिवारी,श्री अनिल वालिया,श्री मनोजराय, राजेश गुप्ता,श्री रामाकांत गुप्ता,श्री मनोज वसा,श्री मनीष जयसवाल,श्री रतनदीप जयसवाल,श्री बी.पी. त्रिपाठी,श्री जवाहर शर्मा,श्री डी.के.उपाध्यक्ष,श्रीअरविन्द राधुवंशी,श्री विवेक त्रिपाठी,श्री अभिषेक बड़कुर,श्री मनोजकोचर,श्री उत्सव गुप्ता,श्री यागेस तिवारी,श्री अमित पटेल,श्री नीलेश साहू,श्री प्रतिक साहू,श्री प्रियंक सोनी,श्री शुभम् राजपूत,श्री अक्षय जैन,गाडरवारा नगर के सभी गणमान्य नागरिक, समाजसेवी संस्थाएं,रोटरी क्लब सदस्य आदि लोग उपस्थित रहे! उपरोक्त जानकारी रोटरी क्लब मीडिया प्रभारी नीलेश साहू द्वारा दी गई!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu