जबलपुर यश भारत।घमापुर थाना अंतर्गत आशा कार्यकर्ता के साथ लूट का मामला सामने आए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला अपने कार्य हेतु टेस्टिंग रोड के पास निकली हुई थी तभी चार युवकों द्वारा घेराबंदी करते हुए महिला के साथ लूट कर दी गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार टेस्टिंग रोड पर आशा कार्यकर्ता सुबह 9:30 बजे अपने कार्य स्थल पर जा रही थी तभी हेलमेट पहना युवक महिला के पास पहुंचा और उसका पर्स खींचने लगे ,इसके बाद महिला दूर जाकर गिरी और फर्श से एटीएम, पैसे निकालकर चले गए। घमापुर थाना पहुंचे पीड़ित ने प्रशासन पर यह आरोप लगाया कि जिस प्रकार से सुबह-सुबह यह लूट हुई है वह अत्यंत निंदनीय है क्षेत्र पर छोटे-छोटे बच्चे अपने स्कूल की ओर रोजाना जाते हैं वहीं फैक्ट्री कर्मचारी भी अपनी फैक्ट्री की ओर इसी सड़क से जाते हैं जिस प्रकार से सुबह-सुबह यह लूट हुई है वह पुलिस की गस्त , पॉइंट ड्यूटी पर सवालउठा रही है।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found