पाटन बायपास में सड़क हादसा, बाइक सवार को हाइवा ने कुचला,मौत
बहन के साथ लड़की देखने जा रहा था युवक, बहन गंभीर रूप से घायल

जबलपुर, यशभारत। पाटन बायपास आॅरियेंटल काॅलेज के पास सड़क हादसे में बाइक सवार की युवक की मौत हो गई। युवक अपनी बहन के साथ लड़की देखने जा रहा था तभी पीछे से तेज भागते हाइवा ने टक्कर मार दी और वह नीचे गिर गया जिसकी मौके पर मौत हो गई जबकि बहन गंभीर रूप से घायल जिसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार गांधीग्राम गोसलपुर निवासी मुकेश पटेल बाइक में अपनी बहन के साथ आभा पटेल के साथ लड़की देखने चरगवां की तरफ जा रहा था तभी पीछे से आ रहे हाइवा ने बाइक टक्कर मार दी। हाइवा कीे टक्कर से बाइक अनियंत्रित हो गई जिसमें सवार बहन आभा पटेल उछलकर सड़क पर गिर गई जबकि बाइक चला रहे मुकेश के उपर से हाइवा निकल गया जिसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने सूचना पर पहंुचकर घायल बहन को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया और प्रकरण को जांच में लेते हुए हाइवा चालक की तालाश शुरू कर दी।