कटंगी बायपास- खजरी खिरिया में सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत
सीसीटीवी फुटेज से पता चला किस अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला

कटंगी बायपास के खजरी में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था तभी खजरी बायपास के सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची माढ़ोताल पुलिस ने घायल को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
माढ़ोताल थाना के राजेंद्र कुमार ने बताया कि खजरी बायपास के पास सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे तो एक बाइक सवार लहूलुहान हालात में पड़ा हुआ था। घायल युवक के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि युवक प्रमोद महदेले शंकर नगर माढ़ोताल का रहने वाला निकला। इलाज के लिए उसे मेडिकल भिजवाया गया जहां पर परीक्षण के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। किस वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी है इसकी जानकारी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखकर जुटाई जा रही है।