
NEW DELHI. कॉस्ट कम करने और नये बिजनेस सेटअप के लिए पेटीएम ने एक बार फिर कर्मचारियों की छंटनी की है। जानकारी के अनुसार कंपनी अपने कुल कर्मचारियों में से 10 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। पेटीएम की पैरेंट कंपनी ने 1000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की है। ये छंटनी पिछले कुछ महीने में हुई है।
कंपनी के इस फैसले के पीछे एआई टेक्नॉलोजी को भी इसका बड़ा कारण माना जा रहा है। कंपनी के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हम काम में दक्षता बढ़ाने के लिए एआई ऑटोमेशन को धीरे-धीरे लागू कर रहे हैं। जिससे कंपनी की लागत में कमी आएगी। वहीं कर्मचारियों के खर्चों में भी कटौती होगी। उन्होंने कहा कि एआई ने हमें अपेक्षा से अधिक परिणाम दिया है। प्रवक्ता ने बताया कि पेटीएम पेमेंटस के कारण हम अगले साल 15000 से अधिक नये कर्मचारियों को भर्ती करेंगे।