जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
रिटायर्ड एडिशनल एसपी से लूट, सामने आई लुटेरों की फोटो
जबलपुर। रामनगर में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी को लुटेरों ने निशाना बनाते हुए सोने की चेन लूट ली और भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई है और अज्ञात लुटेरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए उनकी तलाश में जुट गई है फिलहाल लुटेरे फरार है परंतु पुलिस का दावा है कि जल्दी आरोपित पुलिस गिरफ्तार में होंगे।बताया जाता है कि अधारताल थाना अंतर्गत रामनगर में रहने वाले वी.के. सिंह रिटायर्ड एएसपी हुए है। सोमवार सुबह जब वह घर के आंगन में बैठे थे तभी एक युवक पहुंचा और उनकी सोने की चेन लूटकर बाइक सवार साथी के साथ फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैमामले को लेकर लुटेरों की फोटो जारी की गई है जिसमें की बताए गए हैं कि इन्हीं दो लोगों द्वारा रिटायर्ड एडिशनल एसपी के साथ लूट की गई है।