कटंगी में तीसरी बार मिले मवेशियों के अवशेष, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त

क्षेत्र में गहमा-गहमी का माहौल
पुलिस ने अवशेषों को पीएम के लिए भेजा

पुलिस को दी चेतावनी.. दोषियों पर हो सख्त कार्यवाही नहीं तो होगा उग्र आंदोलन
जबलपुर,यशभारत। कटंगी थाना क्षेत्र में सोमवार को 6 मवेशियों के कटे हुए सिर एक बोरे में मिलने से फिर से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर बजरंग दल के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे और उन्होनें जिला व पुलिस प्रशासन से दोषियों का पता करके उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। इस दौरान पुलिस को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो आने वाले दिनों में बजरंग दल के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला व पुलिस प्रशासन की होगी।
जानकारी के अनुसार पुलिस को कटंगी क्षेत्र में एक बोरे में 5 गौवंश के व एक भैंस के अवशेष मिले हैं जिसके बाद गांव में गहमा-गहमी का माहौल है। आपको बता दें कि ये तीसरी बार कटंगी में मवेशियों के अवशेष मिले हैंं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कटंगी पुलिस ने मवेशियों के अवशेषों को पीएम के लिए वेटरनरी अस्पताल भिजवाते हुए प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
०००००००००००००
०००००००००००