जबलपुर

Regional Conclave.पार्टी स्तर पर आयोजित हुआ तो कार्यक्रम होगा फेल: विवेक कृष्ण तन्खा

 

रीजनल कॉन्क्लेव को लेकर राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने साधा निशाना

20 जुलाई को शहर में आयोजित होना है रीजनल कॉन्क्लेव

 

जबलपुर,यशभारत। तैययब अली पेट्रोल पंप के पास स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कल्चरल एंड इनफार्मेशन सेंटर में 20 जुलाई को आयोजित होने जा रहे रीजनल कॉन्क्लेव को लेकर राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। श्री तन्खा ने कहा है कि मध्यप्रदेश में इसके पहले कई बार रीनजल कॉन्क्लेव हो चुके हैं लेकिन आज तक न तो कोई विदेशी फाउंडर आया है , न ही बड़ी कंपनियां आईं हैं और न ही बड़ी फैक्ट्रियां आईं हैं। कॉन्क्लेव के बाद हमेशा से ही राजनीतिक लोग माइनिंग ऑपरेशन करते आ रहे हैं आलम ये है कि राजनीतिक लोगों ने अपने-अपने नुमांइिदों के नाम पर लीजें लेकर रखीं हुईं हैं। श्री तन्खा ने ये भी कहा कि 20 जुलाई को जबलपुर में होने वाला रीजनल कॉन्क्लेव अगर पार्टी स्तर का रहेगा तो वो पूरी तरह फेल रहेगा।
इन उद्योगों पर आयोजित होंगे सत्र
जानकारी के अनुसार नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कल्चरल एंड इनफार्मेशन सेंटर में 20 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम में कॉन्क्लेव में 4 प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र – माइंस एंड मिनरल्स , एग्रीकल्चर एंड फ़ूड प्रोसेसिंग , एयरोस्पेस और डिफेंस, टेक्सटाइल्स एंड गारमेंट्स – पर आधारित सत्र आयोजित किए जाएंगे। कॉन्क्लेव के अतिरिक्त मुख्य आकर्षण – बायर सेलर मीट, इंडस्ट्रियल एग्ज़िबिशन, और जबलपुर एक्सपो जैसे कई अन्य कार्यक्रम भी होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button