पश्चिम बंगाल के 19 जिलों के 697 बूथों पर सोमवार फिर पंचायत चुनाव की वोटिंग हो रही है। इनमें मालदा, मुर्शिदाबाद, पुरुलिया, बीरभूम, जलपाईगुड़ी और दक्षिण 24 परगना शामिल हैं। आज होने वाले चुनाव में सबसे ज्यादा बूथ 175 मुर्शिदाबाद में और उसके बाद 110 बूथ मालदा में हैं।
8 जुलाई को पंचायत चुनाव के 73,887 ग्राम पंचायत सीटों में से 64,874 पर मतदान हुआ था। कई इलाकों से बूथ लूटने, बैलेट पेपर फाड़ने, बैलेट पेपर में आग लगाने और बम फेंकने की घटनाएं हुईं। जिन बूथों पर बैलेट बॉक्स से छेड़छाड़ और हिंसा की घटनाएं देखी गई थीं, उन्हीं पर दोबारा मतदान हो रहे हैं।
जलपाईगुड़ी के जुम्मागाछ के एक मतदान केंद्र पर एक महिला को वोट डालने में दूसरी महिला की मदद करते देखा गया। हालांकि, अब तक किसी भी जगह से हिंसा या उपद्रव की खबर नहीं आ रही है। उधर, राज्यपाल सीवी आनंद बोस नई दिल्ली पहुंच गए हैं। वे गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों के बीच चुनावी हिंसा पर बातचीत हो सकती है।
चुनाव के दिन छह जिलों में 16 लोगों की हत्या की गई। इसके साथ ही एक महीने में जान गंवाने वालों की संख्या 35 हो गई। 8 जून को चुनावों का ऐलान होने के बाद से 7 जुलाई तक 19 लोगों की जान गई थी।