रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, सुबह परीक्षा और शाम को परिणाम घोषित

जबलपुर । रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा बी.सी.ए. प्रथम वर्ष 2024-25 (एन.ई.पी.) का परीक्षा परिणाम आज घोषित किया गया। उल्लेखनीय है कि बी.सी.ए. प्रथम वर्ष 2024-25 (एन.ई.पी.) के अंतिम प्रश्न पत्र की परीक्षा आज 25.04.2025 को ही प्रातः पाली में समाप्त हुई है जिसमें कुल 451 परीक्षार्थी में से 357 उत्तीर्ण हुए। परीक्षा परिणाम लगभग 79 प्रतिशत रहा।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी विश्वविद्यालय द्वारा 05 परीक्षा परिणाम परीक्षा के अंतिम दिन घोषित किए गए थे एवं 03 परीक्षा परिणाम परीक्षा समाप्ति के दूसरे दिन घोषित किए गए थे। माननीय कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा द्वारा परीक्षा प्रारंभ होने के दिन से ही परीक्षा एवं मूल्यांकन कार्य की सतत् निगरानी और मार्गदर्शन से यह संभव हो रहा है। विश्वविद्यालय अन्य परीक्षाओं को भी शीघ्र सम्पन्न कर अपने ध्येय वाक्य ‘समय पर परीक्षा, समय पर परिणाम’ को सार्थक करने का अथक प्रयास कर कर रहा है।
माननीय कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने पुनः प्रसन्नता व्यक्त करते हुए परीक्षा एवं मूल्यांकन कार्य में संलग्न पूरी टीम को बधाई दी। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. आर.के. बघेल, संकायाध्यक्ष गणितीय विज्ञान संकाय प्रो. जे.के. मैत्रा, डॉ. सिमी सैमुअल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि टंडन, प्रभारी उपकुलसचिव श्री अभयकांत मिश्रा, सहायक कुलसचिव श्री ज्योति खराड़ी, श्री राम प्रताप वर्मा, श्री प्रवीण जयसवाल आदि उपस्थित थे।