मंत्री बनकर जबलपुर लौटे राकेश सिंह ने किया नर्मदा पूजन, राहुल गांधी की यात्रा पर ली चुटकी, गुना हादसे पर जताया अफसोस

जबलपुर, यशभारत। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव की कैबिनेट के मंत्री बनने के बाद गुरुवार को राकेश सिंह का जबलपुर आगमन हुआ। उन्होंने नर्मदा तट ग्वारीघाट में नर्मदा पूजन किया और प्रदेश में महती जिम्मेदारी मिलने पर मां नर्मदा का आभार प्रगट किया। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने गुना में हुए भीषण सड़क हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने त्वरित कार्रवाई शुरु कर दी है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगी।
राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर भी बोले
कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि आखिर राहुल गांधी करें भी तो क्या करें। तीन राज्यों में मिली करारी हार के बाद आखिर उन्हें कुछ तो करना ही है। इसलिए अब न्याय यात्रा निकाल रहे हैं, हालांकि इससे कुछ होने वाला नहीं हैं। जनता बीजेपी के प्रति अपना विश्वास व्यक्त कर चुकी है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में 29 में से 29 सीटें बीजेपी जीतने वाली है।