राज्यसभा सांसद अजय प्रताप ने छोड़ी BJP:सीधी से लोकसभा टिकट नहीं मिलने से थे नाराज; कहा- पार्टी की कथनी और करनी में अंतर
मध्यप्रदेश से भाजपा के राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने शुक्रवार को भाजपा छोड़ दी। उन्होंने कहा कि BJP की कथनी और करनी में अंतर है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को अपना इस्तीफा भेजा। वे 2018 से राज्यसभा सदस्य हैं। वह सीधी से लोकसभा टिकट नहीं मिलने से नाराज थे।
BJP ने इस बार सीधी से डॉ. राजेश मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है। 2019 में रीति पाठक इस सीट से सांसद चुनी गई थीं। सांसद ने शनिवार सुबह मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मेरी अभी किसी भी पार्टी में जाने की और चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं हैं।
राजनीति मेरे लिए सेवा का माध्यम थी
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि राजनीति सही मायने में हमारे लिए सेवा का माध्यम थी, धन अर्जन का नहीं। लेकिन आज कुछ परिस्थितियां ऐसी निर्मित हो गई है, कि मैं अपने आप को भारतीय जनता पार्टी के अनुकूल नहीं मान पा रहा हूं। इसलिए मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया है।