नई दिल्ली एजेंसी। राज्यसभा सदस्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने ट्वीट कर राज्यपाल अनुसुइया उइके की भरपूर प्रशंसा की और भाजपा नेतृत्व से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कर राज्यपाल को इसकी बागडोर सौंपने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अगर उइके को प्रभार दिया जाता है तो स्थिति नाटकीय रूप से बदल सकती है, उन्होंने कहा कि उनमें मातृत्व का स्पर्श है। यह इंगित करते हुए कि उइके एक आदिवासी हैं, उनके राज्य एमपी से आती हैं, तन्खा ने कहा, उइके सिर्फ मणिपुर की राज्यपाल नहीं हैं, बल्कि एक बहुत ही समझदार और विचारशील महिला हैं। वह एमपी के छिंदवाड़ा जिले में पली-बढ़ीं। अगर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह उन पर भरोसा रखें और मणिपुर में राज्यपाल बागडोर सौंप दी जाए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो राज्य में स्थिति बदल सकती है। उन्होंने कहा, मणिपुर को मातृ स्पर्श की जरूरत है।
Known Anusuiya Uikey ji ( Gov of Manipur) for more than 30 yrs !! An honest tribal leader fr Chhindwara MP. As Gov of Chhattisgarh her instincts were on the right side !! She visited our school for Special Children in Bilaspur 4 years back !! Manipur needs a Motherly touch !! pic.twitter.com/eerkfiTa27
— Vivek Tankha (@VTankha) July 31, 2023