राजनीति में आने के बाद से अब Kangana Ranaut नहीं करेंगी ‘लॉक अप 2’ को होस्ट एकता ने बताया ये सच
हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
राजनीति में आने के बाद से अब Kangana Ranaut नहीं करेंगी ‘लॉक अप 2’ को होस्ट एकता ने बताया ये सच बॉलीवुड की एक्ट्रेस Kangana Ranaut इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने राजनीति में कदम रख लिया और अब वो इस साल लोकसभा इलेक्शन में नजर आएगी।
राजनीति में आने के बाद से अब Kangana Ranaut नहीं करेंगी ‘लॉक अप 2’ को होस्ट एकता ने बताया ये सच
Kangana Ranaut को बीजेपी की तरफ से हिमाचल प्रदेश के मंडी से टिकट मिला है। एक तरफ कंगना राउत ने राजनीति में कदम रख लिया है तो वहीं एक्ट्रेस का शो लॉक अप सीजन 2 भी जल्द ही आने की बातें कही जा रही है। लेकिन क्या इस बार कंगना इस शो को होस्ट नहीं करेंगी? आइये जानते है इसके बारे में,,
यह भी पढ़े :- 1 अप्रैल से अब इन बैंकों के क्रेडिट कार्ड के बदल जाएंगे नियम, जाने कौन कौन से बैंक है शामिल
लॉकअप सीजन 1 को कंगना रनौत ने होस्ट किया
आपको बता दे की दे की लॉकअप सीजन 1 को कंगना रनौत ने होस्ट किया था। इस शो को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब इसी शो के दूसरे सीजन के बनने की भी तैयारी शुरू हो गई थी। बीते दिन अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की होली पार्टी में शामिल हुईं एकता कपूर ने शो को लेकर बात छेड़ी थी।
यह भी पढ़े :- एसएसटी नाके में जांच के दौरान मिले बैग में मिले 9 लाख रुपए : धनवाही चैक पोस्ट एसएसटी नाका में पुलिस की कार्यवाही
सीजन 2 को होस्ट करेंगी
आपको बता दे की एकता कपूर से पैपराजी ने कंगना की राजनीति में आने को लेकर सवाल किया, लेकिन एकता ने इस सवाल का गोल मोल जवाब घुमा कर बस इतना कहा कि- मैं उम्मीद करती हूं को वो मेरे लॉकअप के नेक्स्ट सीजन को होस्ट करे। फिर इतना बोल कर एकता हंसते हुए वहां से चली जाती हैं।