रेलवे ने बताया ये तरीका: दूसरे के टिकट पर आप कर सकते हैं सफर जानिए पूरी बात

रेलवे ने बताया ये तरीका: दूसरे के टिकट पर आप कर सकते हैं सफर जानिए पूरी बात भारतीय रेलवे (Indian Railway) में रिजर्वेशन कंफर्म करने को लेकर लोग अक्सर परेशान रहते हैं। भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को कई ऐसी सुविधाएं देता है, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है। ऐसा ही एक नियम है टिकट ट्रांसफर का है अगर आप चाहे तो अपना कंफर्म टिकट किसी और के नाम ट्रांसफर कर सकते हैं।
रेलवे ने बताया ये तरीका: दूसरे के टिकट पर आप कर सकते हैं सफर जानिए पूरी बात

रेलवे आपको टिकट ट्रांसफर की सुविधा देता है। यानी आप दूसरों के कंफर्म टिकट पर आसानी से सफर कर सकते हैं। लेकिन आपके पास एक कंफर्म टिकट होना जरुरी है। तो आप कन्फर्म टिकट पर अपने किसी फैमिली मेंबर को यात्रा करा सकते हैं। आइये जानते है कैसे
पैसेंजर का नाम कैसे बदले

आपने टिकट चाहे काउंटर से खरीदा हो या ऑनलाइन बुकिंग कराई हो, उसमें नाम बदलने के लिए काउंटर तक जाना ही होगा इसके लिए टिकट का प्रिंट आउट और जिसका नाम आप दर्ज कराना चाहते हैं, उसकी ऑरिजनल आईडी एक फोटो कॉपी के साथ काउंटर पर लेकर जाना होगा। इसके बाद ऑनलाइन या काउंटर से लिए टिकट पर नाम बदल दिया जाएगा।
यह बदलाव एक टिकट पर एक ही बार किया जा सकता है। सबसे अहम बात है कि आपका टिकट कंफर्म होना चाहिए। वेटिंग या फिर आरएसी टिकट आप ट्रांसफर नहीं कर सकेंगे। ध्यान रखें कि ट्रेन के डिपार्चर से 24 घंटे पहले ही रिजर्वेशन काउंटर से यात्री का नाम बदलवाया जा सकता है। इसके बाद यह सुविधा बंद कर दी जाती है। आपके कन्फर्म टिकट पर माता पिता, भाई बहन, बेटा बेटी, पति पत्नी का ही नाम ट्रांसफर हो सकता है।
READ ALSO:-
लंदन में बागेश्वर धाम सरकार की रामकथा; बोले- यहां से कोहिनूर लेकर ही भारत लौटेंगे
Sahara Refund Claim के लिए पैनकार्ड हुआ जरुरी, नहीं तो आ सकती है कई परेशानिया
Ayushman Card News आया बड़ा बदलाव आयुष्मान कार्ड बनाने में, जाने कैसे करोगे अब अप्लाई
रेलवे ने बताया ये तरीका: दूसरे के टिकट पर आप कर सकते हैं सफर जानिए पूरी बात