WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
ग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

रेलवे कर्मचारियों ने आज से शुरू की 4 दिन की भूख हड़ताल:एनपीएस को लेकर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ की आर-पार की लड़ाई

जबलपुर यशभारत। एनएफआईआर के आह्वान पर डब्ल्यूसीआरएमएस 8 से 11 जनवरी 2024 तक 4 दिवसीय भूख हड़ताल करेगा। पश्चिम मध्य रेल के मुख्यालय एवं भोपाल, कोटा व जबलपुर मंडल के सतना, सागर, दमोह, कटनी, ब्यौहारी, नरसिंहपुर, बीना, पिपरिया, इटारसी, हरदा, गुना, विदिशा, सिहोरा, सवाइमाधोपुर, बयाना, गंगापुरसिटी, तुगलकाबाद, बूंदी, आलोट, समेत समस्त स्टेशनों, कार्यालयों, डिपो पर एक साथ 4 दिवसीय भूख हड़ताल शुरू होगी।
यह भूख हड़ताल पश्चिम मध्य रेल में ही नहीं बल्कि पूरे भारतीय रेल में एक साथ की जायेगी, जिससे सरकार मजबूर होकर युवा रेल कर्मियों के लिये एनपीएस को रद्ध कर ओपीएस. लागू करें।
जबलपुर में भी महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष मंडल सचिव डीपी अग्रवाल के नेतृत्व में 4 दिवसीय भूख हड़ताल का जोर शोर से आगाज होगा। संघ के महामंत्री अशोक शर्मा व संघ प्रवक्ता सतीश कुमार ने बताया कि भूख हड़ताल के लिये रेल मजदूर संघ युवा रेल कर्मचारियों को जागरूक कर रहा है और बड़ी संख्या में रेल कर्मी संगठन के इस अभियान में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे है।

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu