यश भारत की खबर पर रेलवे बोर्ड ने लगाई मुहर : जबलपुर से अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन की अवधि विस्तारित

जबलपुर यशभारत।
जबलपुर से अयोध्या धाम के लिए किसी भी प्रकार की सीधी ट्रेन न होने की खबर यश भारत द्वारा अपने पिछले अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद उक्त खबर दिल्ली रेलवे बोर्ड तक पहुंची और पूर्व में तीन फेरे चलने वाली जबलपुर अयोध्या कैंट ट्रेन को विस्तारित करते हुए 25 जून तक चलाने का निर्णय लिया गया।

ट्रैफिक अच्छा मिलने से हुई विस्तारित
उल्लेखनीय है कि जबलपुर से अयोध्या धाम जाने के लिए अभी तक साकेत एक्सप्रेस एवं रामेश्वरम ट्रेन ही में सफर करना पड़ता था जिसमें आरक्षण मिलना काफी टेढ़ी खीर था। किंतु रेलवे बोर्ड के लिए गए इस निर्णय के बाद संस्कारधानी वासियों ने खुशी की लहर दौड़ गई और रेलवे बोर्ड द्वारा किए गए इस निर्णय पर सराहना भी व्यक्त की गई। वही संबंध में रेलवे सूत्रों ने बताया कि पूर्व में तीन फेरे चलने वाली इस ट्रेन में अच्छा ट्रैफिक मिलने के कारण रेलवे को अच्छा राजस्व प्राप्त हुआ जिसके चलते इस गाड़ी को और विस्तारित कर दिया गया।

साप्ताहिक बनाकर चलेगी ट्रेन
वही संबंध में यदि सूत्रों की माने तो जबलपुर अयोध्या कैंट ट्रेन को आगे साप्ताहिक रूप से चलने का निर्णय भी रेलवे बोर्ड ले सकता है। जो संस्कारधानी वासियों को यह सीधी गाड़ी एक नई सौगात के रूप में मिलने जा रही है।
विस्तारित होने का रेलवे ने जारी किया प्रेस रिलीज
संस्कारधानी से चलने वाली अयोध्या कैंट स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि को विस्तारित करने का प्रेस रिलीज जारी करते हुए जबलपुर से अयोध्या कैंट के लिए सीधी ट्रेन कब और किन स्टेशनों से होकर गुजरेगी इसकी विस्तृत जानकारी दी है।

यह ट्रेन की विस्तृत जानकारी
गाड़ी संख्या 01701 जबलपुर-अयोध्या कैंट स्पेशल 25 जून 2025 तक एवं गाड़ी संख्या 01702 अयोध्या कैंट-जबलपुर स्पेशल 26 जून 2025 तक गन्तव्य के लिए अपने निर्धारित दिन एवं समय-सारणी के अनुसार यह गाड़ी संख्या 01701 जबलपुर-अयोध्या कैंट साप्ताहिक (बुधवार) स्पेशल ट्रेन 26 मार्च तक चलने वाली ट्रेन को 25 जून 2025 तक बढ़ा दिया गया है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01702 अयोध्या कैंट-जबलपुर साप्ताहिक (गुरुवार) स्पेशल ट्रेन 27 मार्च तक चलने वाली ट्रेन को 26 जून 2025 तक बढ़ा दिया गया है। इस बढ़ी अवधि का लाभ पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर एवं सतना के स्टेशनों को भी मिलेगा। अयोध्या स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच उपलब्ध रहेंगे। इन स्पेशल ट्रेन की बढ़ी हुई अवधि का रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से 27 मार्च 2025 से आरक्षण की सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।