राहुल द्रविड़ के बेटे का ‘फ्लॉप’ शो, अब कैसे मिलेगी आईपीएल में एंट्री?

कर्नाटक में इस समय महाराजा टी20 लीग चल रही है। इस टी20 लीग में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित खेलते हुए नजर आ रहे हैं। समित इस लीग में मैसूर वॉरियर्स के लिए खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। उम्मीद की जा रही थी कि इस लीग में शानदार प्रदर्शन करके समित द्रविड़ आईपीएल ऑक्शन से पहले अपना दावा पेश कर सकते हैं। लेकिन अभी तक वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं।
महाराजा टी20 लीग में समित द्रविड़ का ‘फ्लॉप’ शो
महाराजा टी20 लीग में समित करुण नायर की कप्तानी में मैसूर वॉरियर्स के लिए खेलते नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां करुण नायर ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है, वहीं, दूसरी तरफ समित कुछ खास नहीं कर पाए हैं। अभी तक उन्होंने 5 मैच खेले हैं। उन्होंने इस लीग में 5, 12, 2, 16, और 33 रन का स्कोर बनाया है। उनका एवरेज सिर्फ 13.5 का रहा है।
सोशल मीडिया पर छा गया था समित द्रविड़ का एक शॉट
महाराजा टी20 लीग 2024 में पहला मैच मैसूर वॉरियर्स और गुलबर्गा मिस्टिक्स के बीच खेला गया था। इस मैच में समित की टीम को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उनके एक शॉट ने सबका ध्यान खींचा था। उन्होंने गुलबर्गा मिस्टिक्स के खिलाफ लेग साइड में जोरदार छक्का लगाया था। उनके इस शॉट की तारीफ कमेंट्री बॉक्स में बैठे हर एक शख्स ने की थी। उनका ये शॉट सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया था।