Raging with student in medical: मेडिकल एक्सरा विभाग में छात्र के साथ रैगिंगः सीनियर ने बाल मुडवाए, जमकर मचा हंगामा
जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल एक्सरा विभाग में एक छात्र के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है। दो सीनियर छात्रों ने एक छात्र के बाल मुडवाए दिए इसकी जानकारी जब छात्र के परिजनों को लगी तो उन्होंने एक्सरा विभाग में जमकर हंगामा किया। घंटों हंगामा होने के बाद जब पूरा मामला मेडिकल डीन डॉक्टर नवनीत सक्सेना के पास पहंुचा तो डीन ने दोनों सीनियर टेक्नीशियन छात्रों को चेतावनी देते हुए दोबारा ऐसी गलती दोहराने पर कॉलेज से निकाले जाने की हिदायत दी।
जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर निवासी एक छात्र एक्सरा विभाग में टेक्निशियन का कोर्स कर रहा है। कुछ दिन से उसके दो सीनियर छात्र कटिंग कराने को बोल रहे थे, परंतु छात्र के पास पैसे नहीं थे तो वह कटिंग नहीं करा पा रहा था। सुबह जब बगैर कटिंग के छात्र विभाग में पहंुचा तो दोनांे टेक्नीशियन छात्र आग बबूला हो गए और उसे साथ में सैलून की दुकान में ले गए और उसके बाल मुडवा दिए।
नरसिंहपुर पहुंचे परिजन, जमकर किया हंगामा
पीड़ित छात्र ने बाल मुडवाए जाने की जानकारी जब परिजनों को दी तो परिजन नरसिंहपुर से मेडिकल कॉलेज पहंुचे और जमकर हंगामा किया। परिजनों का कहना था कि जब रैकिंग पूरी तरह से बंद है तो फिर ऐसी हरकत की गई। हंगामा को देखकर एक्सरा विभाग के प्रमुख सहित डीन तक मामला पहंुचा और परिजनों ने दोनों छात्रों पर कार्रवाई की मांग रखी।
पीड़ित छात्र पूरी रात नहीं सोया, कुछ भी हो सकता था
बताया जा रहा है कि घटना के बाद पीड़ित छात्र पूरी रात नहीं सोया। रूम में रहने वाले अन्य छात्रों ने बताया कि पीड़ित छात्र को बहुत समझाया परंतु वो कुछ भी नहीं समझ रहा था। परिजनों से बात करने के बाद पीड़ित छात्र सामान्य हुआ।
अंतिम चेतावनी दी गई, पुनरावृत्ति हुई तो मिलेगी सजा
मेडिकल डीन डॉक्टर नवनीत सक्सेना ने यशभारत से चर्चा करते हुए बताया कि रैगिंग की घटना एक्सरा विभाग में हुई और पीड़ित छात्र के परिजनों को समझाया गया और उनसे कहा भी गया था कि वह पुलिस शिकायत कर सकते हैं लेकिन उनका कहना था रैगिंग करने वाले छात्रों का भविष्य खराब हो जाएगा इसलिए पहली गलती माफ कर दी जाए। परिजनों की सहमति के बाद दोनों टेक्नीशियन को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।