जबलपुरमध्य प्रदेश
raging fire शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग लाखों की फसल जलकर खाक, बेलखेड़ा थाना क्षेत्र की घटना
दो दमकल मौके पर पहुंचे

जबलपुर यश भारत/जिले के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज उस समय अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब स्थानीय लोगों ने खेत में धधक रही आग से गेहूं की फसल को जलते हुए देखा ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और अपने अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया इसके बाद ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद शहपुरा से दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया इससे पहले की 3 किसानों की 21 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल चुकी थी जानकारी के अनुसार इसमें करीब 2000000 रुपए का नुकसान हुआ है/
इस घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी में बताया कि भैरव घाट में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी इतना विकराल रूप धारण कर लिया की गेहूं की फसल एवं एक टपरिया चार बकरी एवं एक बाइक जलकर राख हो गई पुलिस के अनुसार कल्याण सिंह की 8 एकड़ बुड्ढा प्रजापति की 4 एकड़ खेत में बनी टपरिया गृहस्ती का सामान चार बकरी एवं एक बाइक जल गई वही सोनेलाल द्वारा 9 एकड़ एक आदिवासी की जमीन सिकमी लेकर उसमें गेहूं की फसल लगाई थी जो आग की चपेट में पूरी जल चुकी पुलिस के अनुसार खेत में लगी आग आधा किलोमीटर दूर से देख रही थी/