लोक निर्माण विभाग: ले रहे सड़क पर ड्यूटी का वेतन, कर रहे अधिकारियों के घर चौका-बर्तन
कटंगी लोक निर्माण कार्यालय का मामला, सोशल मीडिया वायरल हुई कर्मियों की लिस्ट

जबलपुर, यशभारत। लोक निर्माण विभाग के जिन कर्मचारियों को सड़कों पर होना चाहिए, वे साहब लोगों के बंगलों और आवासों में चूल्हा-चौका कर रहे हैं। ऐसे लगभग आधा दर्जन कर्मचारी है। चौकीदार व सुपरवाइजर लोक निर्माण विभाग में जिले के सभी खंडों में तैनात हैं। मूलत: इन सबको सड़कों से संबंधित कामों का आवंटन है, मगर ये कभी सड़क पर नहीं दिखाई देते हैं। इन कर्मचारियों को 25 हजार से 50 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलता है। पूरा मामला कटंगी लोक निर्माण विभाग का जहां पर तैनात कुछ कर्मी सड़क का काम न करके अफसरों की जी हजृूरी में लगे है। जबकि नियम है कि लोक निर्माण विभाग की 20 किलो मीटर लंबी सड़क पर सात बेलदार व एक मेठ तैनात होते हैं। बेलदार के जिम्मे सड़क के किनारे जहां पर गड्ढे हों, वहां मिट्टी डालने का काम रहता है। बेलदार ही झाड़-झंखाड़ की सफाई भी करते हैं। इसकी देखरेख की जिम्मेदारी मेठ की रहती है। सुपरवाइजर के जिम्मे काम की मानीटरिंग और अवर अभियंता के साथ मिलकर माप-जोख की रहती है। चौकीदार का काम डाकबंगला से लेकर अन्य विभागीय स्थानों पर चौकीदारी करना होता है।
उपयंत्री, कार्यपालन और एसडीओ के घरों में कार्यरत
बताया जा रहा है कि कटंगी लोक निर्माण अंतर्गत रोड में कायर्रत कर्मचारी, कटंगी एसडीओ, उपयंत्री और सतना में पदस्थ कार्यपालन यंत्री जिनका निवास जबलपुर में है उनके यहां ड्यूटी बजा रहे है। जानकर हेैरानी होगी जो अधिकारी इस जिले में पदस्थ नहीं है उसके घर में भी जिले का कर्मचारी घरेलू काम कर रहा है।
एसी में बैठने वाले सड़क पर कैसे करेंगे काम
एक कर्मचारी नेता ने कहा कि जो कर्मचारी साहब के वहां एसी कमरे में बैठकर काम करते हैं, वे सड़क पर नहीं खड़े हो पाएंगे। उन्हें साहब, मेम साहब की चाकरी मंजूर पर सड़क पर माटी उठाना मंजूर नहीं है।