जबलपुर मेडिकल अस्पताल में पीएस का दौराः बगैर योग्यता वाले डॉक्टरों को बख्शा नहीं जाएगा, इन्हें पकड़ने अभियान चलेगा

जबलपुर, यशभारत। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य विभाग संदीप यादव, कार्पोरेशन के एमडी मयंक अग्रवाल ने सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस दौरान डीन और अधीक्षक से चिकित्सा संबंधी जानकारी प्राप्त की। पीएस संदीप यादव ने दमोह जिले में पकड़े गए फर्जी डॉक्टर मामले पर दो टूक कहा कि मध्यप्रदेश में फर्जी डॉक्टरों को बख्शा नहीं जाएगा, बगैर योग्यता के डॉक्टरी करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा। श्री यादव ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल जबलपुर में कमियां खोजने नहीं निकला मेरा मकसद यही है कि कमियों को जानकर उनका समाधान करना है। निश्चित रूप से मेडिकल अस्पताल जबलपुर में आधुनिक सुविधाएं यहां पर मरीजों को बेहतर इलाज मिल रहा है लेकिन कुछ कमियां जिन्हें दूर करना है।
.jpg)
जबलपुर मेडिकल अस्पताल में लोगों का विश्वास है
पीएस संदीप यादव ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल की व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस अस्पताल से लोगों का विश्वास है। निश्चित रूप से आज का निरीक्षण व्यवस्थाओं को जानना था कमियों का समाधान करना है। मैन पावर की कमी है जिस पर लगातार काम चल रहा है। जल्द ही जो कमियां उसे दूर किया जाएगा।
.jpg)
स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट का निरीक्षण किया
प्रमुख सचिव ने स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट का निरीक्षण किया। इस दौरान लीनियर लीनियर एक्सीलेरेटर मशीनों के बारे में पीएस जानकारी प्राप्त की। डॉक्टरों ने बताया कि मशीन नहीं लगने का कारण शासन से बजट उपलब्ध नहीं होना है। यह मशीनें लग जाएगी तो यहां से मरीजों को मुंबई और अन्य शहर भेजने की जरूरत नहीं होगी।