1 दिसंबर से रेल यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी

जबलपुर यशभारत। 1 दिसंबर से रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मण्डल के गाडरवारा स्टेशन के पास बरांझ स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। कार्य के दौरान कुछ गाडिय़ों को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इससे कुछ ट्रेन को निरस्त किया जा जाएगा। इससे ट्रेन में यात्रा करना मुश्किल होगा।
1) गाड़ी संख्या 06619/06620 इटारसी-कटनी-इटारसी मेमू स्पेशल 2 दिसंबर से 11 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
2) गाड़ी संख्या 19013 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 11 दिसंबर तक तथा गाड़ी संख्या 19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 12 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
3) गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 5 से 11 दिसंबर तक तथा गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस दिनांक 6 से 12 दिसवर2023 तक निरस्त रहेगी।
4) गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 1 से 10 दिसंबर 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 11 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
5) गाड़ी संख्या 11273 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 11 दिसंबर तक तथा गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 12 दिसंबर 2023 तक निरस्त रहेगी।