प्रयागराज के संगम स्टेशन को किया बंद, भीड़ को देखते हुए उठाया गया कदम, श्रद्धालुओं का कहना मार्ग के व्यापारी लगवा रही जाम

जबलपुर/प्रयागराज यशभारत। आज रविवार छुट्टी का दिन होने के साथ-साथ 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के चलते प्रयागराज के महाकुंभ में एक बार फिर से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम स्टेशन को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
रास्ता बताने की लग रहे पैसे
प्रयागराज महाकुंभ में वाहनों की लगी लंबी लाइन से निजात पाने के लिए स्थानीय लोगों भी अपनी चांदी काटने में नहीं चूक रहे। प्रयागराज महाकुंभ से वापस लौटे कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि इस मार्ग पर व्यापारियों द्वारा जगह-जगह दुकान एवं ढाबा खोल रखे हैं। और इस जाम में कहीं ना कहीं व्यापारी वर्ग भी लिप्त है। वही जानकारों ने तो यही बताया कि यहां पर शॉर्टकट रास्ता के लिए वाहन चालकों से रास्ता दिखाने के लिए पैसों की मांग भी की जा रही है। जानकारी के अनुसार स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ जमा होने के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। अब सभी यात्रियों को प्रयाग स्टेशन से अपनी ट्रेन पकड़नी होगी। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया है। बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। देशभर से लोग पवित्र स्नान की कामना लेकर यहां पहुंच रहे हैं। सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशनों तक भारी भीड़ उमड़ रही है जिससे शहर के कई हिस्सों में भीषण जाम लग गया है। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने आवश्यक कदम उठाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में जानकारी के अनुसार शनिवार की रात से ही रीवा से लेकर प्रयागराज तक वाहनों का रेला लगा हुआ है। जहां पर श्रद्धालुओं को भी 12 _ 12 घंटे अपने वाहन पर ही समय व्यतीत करना पड़ रहा है। संगम में पवित्र डुबकी के लिए प्रयागराज में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है। महाकुंभ में रविवार की छुट्टी के चलते श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ है। संगम पहुंचने के सभी रास्तों में लंबा जाम लगा है। जगह-जगह गाड़ियां फंसी हुई हैं। वहीं जाम में फंसे लोगों को पानी और खाने तक की सुविधा नहीं मिल रही है। जिससे हालात और खराब हो रहे हैं। जाम से लोग इतना परेशान हो गए हैं कि उनकी और पुलिस की कई जगहों पर नोंकझोंक तक हो रही है।
सोशल मीडिया पर डल रही पोस्ट
प्रयागराज महाकुंभ में आने जाने वाले श्रद्धालुओं द्वारा सोशल मीडिया में इस मार्ग पर लगी वाहनों की लंबी भीड़ भी सोशल मीडिया में इस समय जमकर वायरल हो रही हैं।