प्रयागराज महाकुंभ : चाकघाट बार्डर से गुजरे 32 हजार वाहन , बढ़ती जा रही श्रद्धालुओं की संख्या, रीवा से चलने वाली ट्रेन रद्द, बन रही जाम की स्थिति, बेला चाक घाट बॉर्डर पर वाहनों को छोड़ा जा रहा क्रम से

रीवा। प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ फिर बढ़ गई है। शनिवार और रविवार को अवकाश की वजह से पिछले दो दिन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूसरे प्रांतों से पहुंच रहे हैं। माना यह जा रहा है कि यह भीड़ और बढ़ेगी। जिसके चलते फिलहाल जाम की स्थिति भी बन रही है ।गुरुवार को सोहागी टोल प्लाजा से 11 हजार वाहन गुजरे थे, जबकि विगत दिवस 32 हजार वाहन गुजरे। रात 12 बजे से सुबह 8 बजे के बीच में टोल प्लाजा से 8 हजार वाहन गुजरे हैं। बढ़ती भीड़ को देखते हुए बार्डर पर तैनात पुलिस अलर्ट है और प्रयागराज के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर काम कर रहे हैं। प्रयागराज जाने वाले वाहनों की संख्या ज्यादा है लेकिन वहां से आने वाले वाहनों की संख्या कम है ।
प्रयागराज जाने और आने वाले वाहनों की संख्या में बढ़ोत्तरी के बाद टोल प्लाजा पर फिर भीड़ बढऩे लगी है। जोगनिहाई टोल प्लाजा पर लंबा जाम लगा था। वहीं सोहागी टोल प्लाजा पर भी रात साढ़े बारह बजे जाम लगा था। वाहनों की प्रयागराज से वापसी की वजह से सबसे ज्यादा जाम वापसी वाले रूट पर ही देखने को मिला। वहीं जाने वाले रूट पर भी काफी ज्यादा वाहन टोल प्लाजा में फंसे थे।
भारी भीड़ की देखते हुए रीवा से चलने वाली ट्रेन सस्पेंड कर दी गई है वही रेलवे एहतियात बरतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है।रीवा के आस पास जैसे बेला चाक घाट बॉर्डर पर वाहनों को क्रम से छोड़ा जा रहा हैं जिसके चलते ट्रैफिक को लगातार नियंत्रित किया जा रहा है।
यूपी-एमपी की पुलिस व्यवस्था की तारीफ
बंगलुरू से प्रयागराज कुंभ स्नान करने आए यात्री श्रीहर्षा ने यूपी और एमपी में पुलिस व्यवस्था की तारीफ की। उनका कहना था कि हम लोग कई स्टेट पार करके आए लेकिन जैसी व्यवस्था एमपी और यूपी में पुलिस की दिखी उतनी हमको कहीं नहीं मिली। रीवा में भी हमको भोजन पानी लोगों ने दिया। सुरक्षित तरीके से हम प्रयागराज से कुंभ स्नान करके वापस जा रहे हैं जिसके लिए यूपी और एमपी पुलिस बधाई की पात्र है।
इन्होंने कहा….
प्रयागराज रूट पर वाहनों की संख्या दो दिन से ज्यादा है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु कुंभ स्नान करने जा रहे हैं। अभी हाइवे पर टैफिक सामान्य है और वाहन बिना किसी रोक-टोक के जा रहे हैं। हम लगातार प्रयागराज के अधिकारियों के संपर्क में हैं, जैसी स्थिति बनेगी उसके हिसाब से काम किया जाएगा।
*विवेक सिंह, एसपी रीवा*