PPF Vs FD में से किसमे मिलेंगे ज्यादा का रिटर्न पैसा, यहाँ देखे पूरी खबर
PPF Vs FD में से किसमे मिलेंगे ज्यादा का रिटर्न पैसा, यहाँ देखे पूरी खबर जी हाँ, आज के दौर में हर कोई चाहते हैं कि ऐसी कोई स्कीम हो जिसमें निवेश करने पर ज्यादा से ज्यादा का लाभ सबको मिल पाए। जी हाँ साथ ही आपका माना है की निवेश की गई राशि भी सुरक्षित रहे और किसी भी परेशानियों का सामना न करना पड़े। तो आपको बता दें की सरकार के द्वारा एक स्कीम को शुरू किया। जो कि निवेश पर तगड़ा रिटर्न दिया जा रहा है। इसका नाम पीपीएफ स्कीम है। वहीं काफी सारी बैक भी अपनी एफडी स्कीम पर लोगों को बंपर रिटर्न दे रही हैं। तो अब जानिए की पीपीएफ और एफडी कौन है सबसे बेहतर,,,
PPF Vs FD में से किसमे मिलेंगे ज्यादा का रिटर्न पैसा, यहाँ देखे पूरी खबर
पीपीएफ स्कीम की जानिए डिटेल्स
जी हाँ आपको जानकारी दें की पीपीएफ में मैक्जिम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश किया गया है। इसके साथ ही कम के कम 500 रुपये का निवेश किया जा सकता है। ये लान्ग टर्म इनवेस्टमेंट है। जिसमे आप 15 सालों के लिए निवेश कर सकते हैं। साथ ही 15 सालों के निवेश के बाद आप स्कीम में 5 सालों के लिए 3 बार 5-5 सालों के लिए एक्सटेंड भी कर सकते हैं। इसके साथ पीपीएफ स्कीम में ब्याज दर की बात करें तो 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इसकी मुख्य बात ये है की ये प्रीमैच्योर क्लोजर भी है।
यह भी पढ़िए :- ATM Franchise सरकारी नौकरी छोड़िये जनाब और घर बैठे हर महीने करे 60,000 रुपये की कमाई इन डॉक्यूमेंट्स के साथ करें आवेदन
जानिए अब बैंक एफडी
जानकारी केअनुसार, बैंक की ओऱ से 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी की सुविधा दी जाती है। साथ ही इसमें ग्राहको को एफडी पर ब्याज का फायदा भी मिलता है। साथ ही मार्केट में उतार-चढ़ाव का इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। जी हाँ एफडी में सेविंग खाते से अधिक ब्याज दिया हटा है। जो एसबीआई पब्लिक को 3 फीसदी से 7.10 फीसदी और बुजुर्गों को 3.50 फीसदी ब्याज भी दिया जाथा है। साथ ही इसमें आपको बता दे की
यह भी पढ़िए:- SBI Senior Citizens FD Scheme एसबीआई की वीकेयर स्कीम निवेशकों को दे रही बम्फर रिटर्न मात्र 10 दिन में उठाएं मौका का फायदा
इस जानकारी के अनुसार बता दे की निवेश करने के हिसाब से दोनों ही ऑप्शन आपके लिए अच्छे साबित हो सकते है। इसके साथ ही ब्याज दर की बात करें तो पीपीफ स्कीम और एफडी से ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है। इसमें पैसा लगाने पर आपको अधिक से अधिक वाला ब्याज का फायदा हो सकता है।
अब देखते है टैक्स बेनिफिट के बारे में
इसके बाद अगर टैक्स बेनिफिट की जानकारी के लिए बता दे की पीपीएफ एक तरह के बेस्ट ऑप्शन साबित होता है। इसमें गारंटी के साथ में रिटर्न भी काफी तगड़ा मिलता है। इसके अलावा ये एक सरकारी स्कीम है। इस स्कीम में 15 सालों के लिए निवेश करना होता है। जो कि लान्ग टर्म निवेशकों के लिए काफी सही साबित हो सकती है।
यह भी पढ़िए :-
PPF Vs FD में से किसमे मिलेंगे ज्यादा का रिटर्न पैसा, यहाँ देखे पूरी खबर