PPF Scheme में प्रतिमाह 1000,2000 या 5000 रुपये निवेश करने से इतना मिलेगा पैसा, यहाँ समझे रिटर्न का पूरा कैलकुलेशन
PPF Scheme में प्रतिमाह 1000,2000 या 5000 रुपये निवेश करने से इतना मिलेगा पैसा, यहाँ समझे रिटर्न का पूरा कैलकुलेशन आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यदि आप भी पीपीएफ स्कीम में पैसा इन्वेस्ट करने का प्लान बना रहे हैं। तो यह आपके लिओयुए बेहद ही खास खबर है जी हां लेकिन आपको इसके लिए सबसे पहले इस स्कीम की जानकारी पता कर लेना चाहिए। अगर आप इस बात को लेकर कंफ्यूज है कि हर महीने कितने रुपये का निवेश करना चाहिए। जी हां तो अब आपको बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। यह आपको बता देते है आज हम कि ₹1000, ₹2000, ₹3000, ₹5000 के इन्वेस्ट पर आपको 15 साल और 20 साल के बाद में आपको इसमें कितने रुपये का फंड मिलेगा। जी हां और यह आपको भी बता देते है की इस स्कीम में 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है। और उसके साथ में यदि आप भी 15 या 20 साल के लिए इन्वेस्ट करेंगे तो आपका यहाँ बड़ा फंड भी तैयार हो सकता है।
1000 रुपये मंथली निवेश
आपको इसके लिए बता देते है की यह यदि आप पीपीएफ योजना में मंथली 1000 रुपये लगाते हैं। तब 15 साल के बाद में यहाँ आपको 3.25 लाख रुपये मिलेंगे। जी हां इतना ही नहीं बल्कि 20 साल तक निवेश करते हैं तो आपको 5.32 लाख रुपये मिलेंगे।
2000 रुपये मंथली निवेश
अब आपको यह बता देते है की इस सरकारी स्कीम में हर महीने के अगर आप 2000 रुपये का निवेश करते हैं,तब आपको 15 साल के बाद 6.50 लाख रुपये मिलेंगे।और यदि उसको 5 साल के लिए आगे बढ़ाते हैं। तब आपको इसमें 20 साल बाद आपको 10.65 लाख रुपये मिलेंगे।
3000 रुपये मंथली निवेश
इसमें अगर आप 3000 रुपये हर महीने का निवेश करते हैं,तब 10 साल के बाद में आपको 9.76 लाख रुपये मिलेंगे। जी हां और उसमे 20 साल के बाद में आपको इस निवेश पर 15.97 लाख रुपये मिलेंगे।
5000 रुपये मंथली निवेश
पीपीएफ स्कीम में हर महीने के आप 5000 रुपये का जमा करते हैं,तब 15 साल के बाद में 16.27 लाख रुपये मिलेंगे। जी हां और इसके अतिरिक्त आपको 20 साल के बाद में इस निवेश पर 26.63 लाख रुपये मिलेंगे।
मैच्योरिटी पर वापस मिल जाएगा पूरा पैसा
इस स्कीम में आपको मैच्योरिटी के पूरी हो जाने के बाद में आपने जो भी पैसा इसमें निवेश किया हुआ होता है आपको इसके साथ में ब्याज की रकम मिल जाती है और उसके खाता बंद होने की स्थिति में आपका पूरा पैसा अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है। जी हां और उसके साथ में मैच्योरिटी पर मिलने वाला पूरा पैसा और ब्याज पूरी तरह से टैक्स फ्री है। और यह सरकार की ओर से कोई भी टैक्स नहीं लगाया जाएगा।
यह भी पढ़े;-
टोयोटा मार्केट में ला रही ये 3 धांसू SUV, आपने हाइब्रिड इंजन के साथ टाटा महिंद्रा की कर देगी छुट्टी
PPF Scheme में प्रतिमाह 1000,2000 या 5000 रुपये निवेश करने से इतना मिलेगा पैसा, यहाँ समझे रिटर्न का पूरा कैलकुलेशन