जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
बाल-बाल बचे PPC चीफ: ट्रक ने कार को पीछे में मारी टक्कर

सीहोर. मध्य प्रदेश के सीहोर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि इस दुर्घटना में जीतू पटवारी बाल-बाल बच गए.
बता दें कि यह घटना इंदौर भोपाल हाइवे की है. बताया जा रहा है कि जीतू पटवारी इंदौर से भोपाल शहीद दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे. इस दौरान उनकी कार को पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि भोपाल-इंदौर रोड पर टोल टैक्स के पास एक तरफ सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, इसलिए रोड वन वे था. घटनास्थल खजूरी थाना क्षेत्र है, इसलिए मामले में जांच वहां की पुलिस कर रही है