यशभारत से चर्चा में आगामी विधानसभा चुनाव की साझा की बातें
जबलपुर, यशभारत। विंध्य में एक बार फिर से सियासत तेज हो गई है और इस बार कारण विधायक नारायण त्रिपाठी है। विधायक श्री त्रिपाठी पहले ही भाजपा और संगठन के सामने अपनी मंशा जाहिर कर चुकें है। अब पूरी तरह से श्री त्रिपाठी ने विधानसभा में अपनी नई पार्टी से चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया है और यह बात पुख्ता उन्होंने यशभारत से दूरभाष में की। विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि विंध्य के पुनर्निर्माण के लिए जो बनेगा वो करेंगे और इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि अपनी नई पार्टी के चुनाव चिन्ह के लिए उन्होंने आवेदन कर दिया है जल्द ही चुनाव चिन्ह आवंटित हो जाएगा।
14 जुलाई से करेंगे सदस्ता अभियान की शुरूआत
मालूम हो कि लंबे समय से विंध्य प्रदेश की मांग कर रहे मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी ने नयी पार्टी का समर्थन करेंगे। नई विंध्य जनता पार्टी (वीजेपी) का सदस्यता अभियान का शुभारंभ 14 जुलाई से शुरू होगा। विंध्य प्रदेश की 43 सीटों पर प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव, विंध्य में फिर सियासत गरमाई। गौरतलब है कि त्रिपाठी लंबे समय से विध्य प्रदेश की मांग उठाते रहे हैं और उन्होंने भोपाल में सत्तारूढ़ सरकार पर मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में क्षेत्र के विकास की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने फरवरी 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर विंध्य प्रदेश को राज्य का दर्जा देने की मांग की थी।