कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

नए साल के पहले सडक़ों पर उतरी पुलिस, 5 घंटे में 72 वारंटी, 18 स्थायी वारंटी, 54 गिरफ्तार वारंटियों की धरपकड़

एसपी सहित 215 से अधिक पुलिस कर्मियों ने पूरी रात की कॉबिंग गश्त

कटनी, यशभारत। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा बुधवार-गुरूवार की रात्रि जिले भर में कांबिंग गस्त करने के आदेश जारी किए गए थे। जारी आदेशों के तहत पुलिस अधीक्षक सहित जिले भर के पुलिस अधिकारी रात भर सडक़ पर चहल कदमी करते नजर आए। 5 घंटे की कांबिंग गस्त के दौरान विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र में एक ट्रक को पशु तस्करी करते हुए पकड़ा गया। इसमें 28 नाग पशु बरामद हुए।

पुलिस ने 28 नग पशुओं सहित ट्रक को जप्त कर लिया है। इसके साथ ही कई नामजद अपराधियों और हिस्ट्रीसीटरों की धर पकड़ की गई। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को रात्रि 11 बजे से 4 बजे तक कांबिंग गस्त करने हेतु निर्देशित किया गया। कांबिंग गस्त के दौरान थाने में लंबित स्थाई, गिरफ्तारी वारंटियों की तमीली की गई, साथ ही आबकारी प्रकरण, गुंडा, निगरानी बदमाश की चेकिंग, खुले में शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्यवाही, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल ढाबा चेक करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कटनी पुलिस द्वारा जिला स्तर पर कांबिंग गस्त की गई, जिसमें स्वयं पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, समस्त एसडीओपी, समस्त पुलिस अमला रात भर सडक़ों पर मौजूद रहा। कांबिंग गस्त का मुख्य उद्देश्य कई वर्षों से फरार चल रहे वारंट शुदा शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी, लिस्टेड गुंडों बदमाशों का औचक चेकिंग, रात्रि में सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ करना रहा।

21 वाहनों पर चालानी कार्रवाई, 24 हजार का जुर्माना

कांबिंग गस्त में 18 स्थाई वारंट, 54 गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ की गई। 77 गुंडे व निगरानी बदमाश चेक करने के साथ ही 56 वाहनों व 16 संदेहियों को चेक किया गया। कांबिंग गस्त के दौरान जिले में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले एवं विक्रय करने वालों के विरुद्ध 19 प्रकरण दर्ज किए गए। इसी तरह रात्रि में वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन न करने पर 21 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई कर 24 हजार रुपए समन शुल्क वसूल किया गया। कांबिंग गस्त के दौरान थाना विजयराघवगढ़ में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत 1 प्रकरण में 4 आरोपी से 28 नग भैंस, पड़ा कीमती 5 लाख एवं 1 ट्रक कीमती 40 लाख कुल कीमती 45 लाख जप्त किया गया।

Related Articles

Back to top button