कटनीजबलपुरदेशमध्य प्रदेश

जनता को त्योहार से पहले सुरक्षा का अहसास कराने पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

जबलपुर,यश‌भारत – गणेश चतुर्थी व ईद को दृष्टिगत रखते हुए त्योहार में आमजन को सुरक्षा का एहसास कराने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। पुलिस अधीक्षक की के विधार्थी के निर्देशन में एक फ्लैग मार्च पुलिस कन्ट्रोल रूम जबलपुर से निकाला गया। जो घंटाघर, बड़ी ओमती, करमचंद्र चौक से कोतवाली समेत कई इलाकों से निकला। अंत में अंबेडकर चौक, घमापुर चौक, बेलबाग होते हुुए वापस फ्लैग मार्च कंट्रोल रूम पहुंचा।

फ्लेैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्या, एडिशनल एसपी प्रियंका शुक्ला, सीएसपी ओमती पंकज मिश्रा, कोतवाली सीएसपी प्रभात शुक्ला, ओमती थाना प्रभारी वीरेंद्र पवार, बेलबाग टी आई प्रियंका केवट और अन्य अधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button