जबलपुरमध्य प्रदेश

कंचनपुर गोलीकांड के आरोपियों को पकड़ने पुलिस पहुंची मुगलसराय बनारस ,आरोपी भाग कर आ गए जबलपुर

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त 1 पिस्टल 4 कारतूस बरामद

जबलपुर यश भारत। अधारताल थाना अंतर्गत संजय नगर शंकर होटल के आगे 28 सितंबर को दो दोस्तों ने विवाद के बाद हत्या करने की नियत से अपने ही दोस्त पर पिस्टल से फायर कर दिया था। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को बनारस से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल एवं 4 कारतूस बरामद कर लिए है। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि दोनों आरोपी भाग कर मुगलसराय बनारस पहुंचे है। जहॉ एक टीम रवाना की गयी। टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। उसी दौरान दोनों आरोपी भाग कर जबलपुर वापस आ गये। मंगवालर 3 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपी फिरोज खान उम्र 38 वर्ष निवासी कटरा एवं जरताब खान उम्र 40 वर्ष निवासी अम्बेडकर कालोनी कटरा को घेराबंदी कर कटरा में गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ पर फिरोज ने बताया कि अमित जोशी एक लडकी से बात करने को बोल रहा था उसने बात करने से मना किया तो झूठे केस में फसाने की धमकी देने लगा थो, उसके द्वारा विरोध करने पर विवाद कर रहा था।

क्या है मामला-घटना में घायल अमित जोशी उम्र 34 वर्ष निवासी अम्बेडकर कालोनी अधारताल ने बताया को बताया था कि घटना दिनांक को शाम 6 बजे वह गोलू यादव के पान टपरे के पास बाबूलाल राजपूत ठाकुर, राहुल उर्फ फादर पटेल से मिलने रुका था। वहीं कुछ दूरी पर फिरोज खान एवं जरताब खान दोनों बैठकर शराब पी रहे थे। जैसे ही उसने गाड़ी खड़ी की तो उसी समय फिरोज खान एवं जरताब खान दोनों आये और फिरोज खान बोला मेरे पास एक लड़की का फोन आया था तो उसने बोला कि मैने तुमको पूछकर नंबर दिया था। फिरोज खान ने बोला तुमको बता देता हूं आज के बाद उसका फोन मुझे नहीं आना चाहिये तो अमित जोशी ने बोला उस लड़की से मेरा कोई लेना देना नही है। उसी समय फिरोज खान एवं जरताब खान दोनों गाली गलौज करते हुऐ मारपीट करने लगे एवं जरताब खान नेे हाथ में रखे पिस्टल को फिरोज खान ने छीना और जान से मारने की नियत से फायर कर दिया था।

 

Related Articles

Back to top button