जबलपुरमध्य प्रदेश
जबलपुर के वाहन चोरों पर पुलिस का शिंकजा कबाडियो के गोदाम में दबिश
जबलपुर यशभारत – शहर में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुये जबलपुर के नवागत एसपी टी के विद्यार्थी के दिशानिर्देशन में पुलिस टीमें बनाकर शहर के कबाडियों के गोदामों में लगातार दबिश दे रही हैं पुलिस को शक है कि कबाडियों और चोरों की मिली भगत से शहर में वाहन चोरी की ंघटनाएं बढ़ रही हैं जिसके चलते आज सीएसपी अखिलेश गौर की टीम अमखेरा कबाडियों के गोडाउन पहुंची जहां पुलिस लगातार दबिश दे रही है मामलों की जांच जारी है।
